हैरी ठाकुर कास्टिंग डायरेक्टरऔर बतौर सिंगर फिल्मो मे कर रहें पर्दापण

० संत कुमार गोस्वामी ० 
मुंबई - टी.वी. जगत की मशहूर हस्ती कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडूसर हैरी ठाकुर बॉलीवुड फिल्मो मे बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत कर रहे है। सिंगर के रूप मे यह इनकी शुरुआत है। इससे पहले भी हैरी ठाकुर बॉलीवुड मे कई सीरियल और मूवी मे कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे काम कर चुके है। हैरी ठाकुर एकता कपूर के प्रोडक्शन " बालाजी टेलीफिल्म्स" मे कास्टिंग हेड के रूप मे कई सीरियल " कसम तेरे प्यार की, कुमकुम भाग्य, नागिन, गुमराह, कुंडली भाग्य जैसे सीरियल की कास्टिंग कर चुके है।

 हैरी ठाकुर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के भी कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके है। हैरी ठाकुर ने घायल वन्स अगेन सनी देओल जी की मूवी और राजकुमार राव की मूवी न्यूटन,रागिनी एम .एम . एस. जैसी मूवी मे भी वर्क किया है । हैरी ठाकुर सिंगिंग लाइन मे इससे पहले जी म्यूजिक और B4U म्यूजिक और सारेगामा मे बतौर राइटर और प्रोडूसर सांग्स कर चुके है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार