हैरी ठाकुर कास्टिंग डायरेक्टरऔर बतौर सिंगर फिल्मो मे कर रहें पर्दापण
मुंबई - टी.वी. जगत की मशहूर हस्ती कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोडूसर हैरी ठाकुर बॉलीवुड फिल्मो मे बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत कर रहे है। सिंगर के रूप मे यह इनकी शुरुआत है। इससे पहले भी हैरी ठाकुर बॉलीवुड मे कई सीरियल और मूवी मे कास्टिंग डायरेक्टर के रूप मे काम कर चुके है। हैरी ठाकुर एकता कपूर के प्रोडक्शन " बालाजी टेलीफिल्म्स" मे कास्टिंग हेड के रूप मे कई सीरियल " कसम तेरे प्यार की, कुमकुम भाग्य, नागिन, गुमराह, कुंडली भाग्य जैसे सीरियल की कास्टिंग कर चुके है।
हैरी ठाकुर क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के भी कास्टिंग डायरेक्टर रह चुके है। हैरी ठाकुर ने घायल वन्स अगेन सनी देओल जी की मूवी और राजकुमार राव की मूवी न्यूटन,रागिनी एम .एम . एस. जैसी मूवी मे भी वर्क किया है । हैरी ठाकुर सिंगिंग लाइन मे इससे पहले जी म्यूजिक और B4U म्यूजिक और सारेगामा मे बतौर राइटर और प्रोडूसर सांग्स कर चुके है।
टिप्पणियाँ