जागरूक नागरिक ही देश को आज के इस संकट से बचा सकते है-तुषार गांधी
० आशा पटेल ०
पटना। 'बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार' यात्रा के पांचवें दिन भारत के लोग के राष्ट्रीय संयोजक और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने महात्मा गांधी की मसौढ़ी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां 1000 मुस्लिम परिवार रहते थे। उनमें से 25 परिवार ही बचे थे। बादशाह खान को गांधी जी ने यहां भेजा था। गांधी जी और बादशाह खान ने उस समय हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर जो काम किया, उसका प्रभाव आज भी बिहार में दिखलाई पड़ता है।
विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि 65 लाख जो नाम काटे गए मैंने अपने क्षेत्र में देखा एकदम गरीब वंचित वर्ग के नाम काटे गए हैं। इसलिए काटे गए क्योंकि गरीब भा ज पा के खिलाफ वोट देते हैं । भारत में सांप्रदायिक फासीवाद जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी को हर कुर्बानी देकर रोकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूनम देवी ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम क्षेत्र और बिहार की प्रमुख समस्याओं को हल करने का वचन देते हैं।
इस कार्यक्रम में लोकतंत्र और संविधान के समक्ष चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ,बिहार ,इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स , सोशल जस्टिस एडवोकेट्स फोरम द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया । यात्रा में मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डी, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के उपाध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति, यात्रा संयोजक शाहिद कमाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीपू सुल्तान, नंदलाल मंडल, आलोक, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अखिलेश, सोनू सरकार, ऋषि आनंद आदि शामिल रहे।
पटना। 'बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार' यात्रा के पांचवें दिन भारत के लोग के राष्ट्रीय संयोजक और महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने महात्मा गांधी की मसौढ़ी यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि यहां 1000 मुस्लिम परिवार रहते थे। उनमें से 25 परिवार ही बचे थे। बादशाह खान को गांधी जी ने यहां भेजा था। गांधी जी और बादशाह खान ने उस समय हिंदू- मुस्लिम एकता को लेकर जो काम किया, उसका प्रभाव आज भी बिहार में दिखलाई पड़ता है।
तुषार गांधी ने कहा कि आरएसएस 100 साल से नफरत का ज़हर फैलाने का काम कर रहा है जिसके चलते धर्म के आधार पर नागरिकों को बांटा गया है। जातियों का इस्तेमाल कर नेताओं ने उस बंटवारे को और ज्यादा गहरा किया है। अब जागृत नागरिक ही समाज और देश को इस संकट से बचा सकते हैं। उन्होंने बिहार के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वें सौहार्द, न्याय और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करें। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी है कि बिहार के हालत बदलें। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी पर बैठे हैं उनकी गद्दी छुड़वाना जरूरी है।
इस अवसर पर किसान नेता डॉ सुनीलम ने कहा कि अमित शाह द्वारा 130वां संविधान संशोधन बिल लाया गया है, इसका मकसद संपूर्ण विपक्ष की पार्टियों को नेस्तनाबूद करना है। डॉ सुनीलम ने आशा व्यक्त की कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी तथा मंडी व्यवस्था की बहाली की जाएगी। झारखंड के पूर्व विधायक कुमार मारडी ने कहा कि बिहार के मतदाताओं को झारखंड के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए। बिहार के चुनाव को चोरी होने से बचाना चाहिए।
विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि 65 लाख जो नाम काटे गए मैंने अपने क्षेत्र में देखा एकदम गरीब वंचित वर्ग के नाम काटे गए हैं। इसलिए काटे गए क्योंकि गरीब भा ज पा के खिलाफ वोट देते हैं । भारत में सांप्रदायिक फासीवाद जारी है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी को हर कुर्बानी देकर रोकेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूनम देवी ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर हम क्षेत्र और बिहार की प्रमुख समस्याओं को हल करने का वचन देते हैं।
शंकर सरोज, शशिरंजन, प्रतीक पटेल, अमित कुमार, इंद्रमणि देवी, सदन मोहन मांझी, दिनेश चंद्रवंशी, सोनेलाल यादव, सिपाही यादव, कमलेश कुमार, राकेश पंडित आदि ने सभा को संबोधित किया। पटना में आज दूसरा कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी हाल, दारोगा प्रसाद राय पथ पर बदलो बिहार, बनाओ नई सरकार अभियान के तहत आयोजित किया गया । वकीलों के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट मनीष रंजन ने की।
इस कार्यक्रम में लोकतंत्र और संविधान के समक्ष चुनौतियां विषय पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का आयोजन आल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस ,बिहार ,इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स , सोशल जस्टिस एडवोकेट्स फोरम द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया । यात्रा में मुंबई से सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डी, केंद्रीय गांधी स्मारक निधि के उपाध्यक्ष कुमार शुभमूर्ति, यात्रा संयोजक शाहिद कमाल, सामाजिक कार्यकर्ता टीपू सुल्तान, नंदलाल मंडल, आलोक, लक्ष्मी विश्वकर्मा, अखिलेश, सोनू सरकार, ऋषि आनंद आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ