होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने कोलकाता में नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स लॉन्च की

० संवाददाता द्वारा ० 
कोलकाता : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कोलकाता, पश्चिम बंगाल में नई सीबी125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स पेश की। नई होंडा सीबी125 हॉर्नेट की कीमत 1,12,000 रुपये (विशेष प्रारंभिक ऑफ़र) रखी गई है, जबकि शाइन 100 डीएक्स की कीमत 75,950 रुपये तय की गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, कोलकाता की हैं। 
नई पीढ़ी के सवारों को ध्यान में रखते हुए सीबी125 हॉर्नेट को तैयार किया गया है, जो अपने स्पोर्टी अंदाज़ और रोमांचक परफ़ॉर्मेंस के साथ ‘राइड योर रिज़’ की भावना को दर्शाती है। वहीं शाइन 100 डीएक्स अपने उन्नत फीचर्स और प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ अपनी परंपरा को आगे बढ़ाती है, जो ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है ‘सॉलिड है’। ग्राहक इन मोटरसाइकिलों की बुकिंग अपने नज़दीकी होंडा अधिकृत डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

होंडा सीबी125 हॉर्नेट स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइन के साथ आती है और चार आकर्षक रंग में उपलब्ध है पर्ल सायरन ब्लू विद लेमन आइस येलो, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल सायरन ब्लू विद एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, और पर्ल सायरन ब्लू विद स्पोर्ट्स रेड। इसमें सेगमेंट में पहली बार सुनहरे यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ-सक्षम होंडा रोडसिंक कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिससे नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट्स तक आसान पहुंच मिलती है।

 सुविधाओं में यूनिवर्सल टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ आगे 240 मिमी पेटल डिस्क शामिल है। सीबी125 हॉर्नेट को शक्ति देता है 123.94 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ओबीडी2बी मानक वाला इंजन, जो 8.2 किलोवाट पावर और 11.2 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और सिर्फ 5.4 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जिससे यह अपने वर्ग की सबसे तेज़ मोटरसाइकिल बन जाती है।

होंडा शाइन 100 डीएक्स प्रतिष्ठित ‘शाइन’ विरासत को एक नए, प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आगे बढ़ाती है। इसमें नया डिज़ाइन किया गया हेडलैम्प आकर्षक क्रोम गार्निशिंग के साथ दिया गया है। चौड़ा और उभरा हुआ फ्यूल टैंक, आकर्षक बॉडी ग्राफ़िक्स, ऑल-ब्लैक इंजन और ग्रैब रेल को क्रोम मफलर कवर से और भी निखारा गया है। यह चार शानदार रंगों में उपलब्ध है पर्ल इग्नियस ब्लैक, इम्पीरियल रेड मेटैलिक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और जेनी ग्रे मेटैलिक।

ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए शाइन 100 डीएक्स को डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया गया है, जो रियल-टाइम माइलेज, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी और सर्विस ड्यू रिमाइंडर जैसी जानकारियाँ प्रदर्शित करता है। नई शाइन 100 डीएक्स के केंद्र में 98.98 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ओबीडी2बी मानक वाला इंजन है, जिसमें होंडा की भरोसेमंद ईएसपी (एन्हांस्ड स्मार्ट पावर) तकनीक दी गई है। यह इंजन 5.43 किलोवाट पावर और 8.04 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान