हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी’ अभियान में किया केवीआईसी अध्यक्ष ने मशीन और टूलकिट का वितरण
० आशा पटेल ०
बीकानेर | ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बीकानेर के गंगाशहर, नोखा रोड़ स्थित डागा पैलेस में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री तथा बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार के साथ 390 कारीगरों को ट्रेनिंग के बाद 554 आधुनिक मशीनें और टूलकिट प्रदान किए गए।
अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि राजस्थान में कुल 178 खादी संस्थाएं कार्यरत हैं जिसके माध्यम से यहां पर 37,201 कारीगरों को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में राजस्थान में 9910 नयी इकाइयों की स्थापना की गयी जिससे 79280 नये रोजगारों का सृजन हुआ है, जबकि इसके लिए भारत सरकार ने 490 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया है। इस अवसर पर केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया मंत्र ने खादी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है।
बीकानेर | ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने बीकानेर के गंगाशहर, नोखा रोड़ स्थित डागा पैलेस में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत एक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री तथा बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार के साथ 390 कारीगरों को ट्रेनिंग के बाद 554 आधुनिक मशीनें और टूलकिट प्रदान किए गए।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाना और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करने के लिए आधुनिक साधनों से जोड़ना है। कार्यक्रम में बीकानेर के डूंगरगढ़ विधानसभा सीट से विधायक ताराचंद सारस्वत समेत गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वदेशी को आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का मार्ग बताया था।
उनका संदेश आज भी प्रेरणा देता है कि स्वदेशी को अपनाना ही देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को गति देने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर गांधी जी के स्वप्नों के अनुरूप एक समृद्ध और स्वदेशी भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। खादी केवल वस्त्र नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। देश के लाखों बुनकरों और कारीगरों के जीवन में आशा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का संचार कर रहे हैं।
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जब हम खादी पहनते हैं तो हम एक वस्त्र नहीं पहनते। स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की भावना को अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि नए भारत में खादी अब सिर्फ पारंपरिक परिधान ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि अब समय है स्वदेशी उत्पादों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का तथा लोकल टू ग्लोबल के माध्यम से खादी के उत्पादों को आगे बढ़ाने का।
इस अवसर पर अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ अभियान को नई ऊर्जा देने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने खादी कारीगरों को ना सिर्फ मशीन और टूलकिट का वितरण किया है, बल्कि उन्होंने राजस्थान में स्वदेशी मिशन को नयी गति दी है। उन्होंने आगे कहा कि केवीआईसी अपने प्रयासों से प्रधानमंत्री के ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ अभियान को आगे बढ़ा रहा है।
अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा कि राजस्थान में कुल 178 खादी संस्थाएं कार्यरत हैं जिसके माध्यम से यहां पर 37,201 कारीगरों को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले 5 वर्षों में राजस्थान में 9910 नयी इकाइयों की स्थापना की गयी जिससे 79280 नये रोजगारों का सृजन हुआ है, जबकि इसके लिए भारत सरकार ने 490 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया है। इस अवसर पर केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया मंत्र ने खादी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है।
पिछले 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.70 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि इस दौरान 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। इस अवसर पर बीकानेर के रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्षेत्रीय समग्र लोक विकास संघ के नवीनीकृत भंडार का उद्घाटन तथा नापासर स्थित बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति के उत्पादन केंद्र में केवीआईसी की आर्थिक मदद से तैयार सामूहिक वर्कशेड का भी उद्घाटन किया गया।
वर्कशेड के उद्घाटन अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक जेठानंद व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खादी संस्था के प्रतिनिधि, केवीआईसी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खादी कारीगर और लाभार्थी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ