शाह ने राइजिंग राजस्थान की हकीकत जाने बिना हवाई दावे कर दिए : कांग्रेस

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यक्रम में जो आंकड़े प्रस्तुत किए हैं उनकी जमीनी हकीकत जुमले से अधिक नहीं है।

उन्होंने कहा कि शाह ने राइजिंग राजस्थान की हकीकत जाने बिना हवाई दावे कर दिए असल में राजस्थान में राइजिंग राजस्थान का निवेश सिर्फ हवा में है, 35 लाख करोड़ के एमओयू और 7 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर होने का दावा पूरी तरह भ्रामक है इसका एक चौथाई भी निवेश धरातल पर नहीं आया है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, सरकारी जटिल प्रक्रिया और महंगी बिजली से परेशान होकर निवेशक अपने हाथ पीछे खींच रहे हैं उद्योग मंत्री मुख्यमंत्री को इस बाबत पत्र भी लिख चुके हैं ।

केंद्रीय गृहमंत्री ने शिक्षा विभाग में यूनिफार्म योजना की सब्सिडी का जिक्र किया लेकिन भाजपा सरकार की सच्चाई से उन्हें किसी ने अवगत नहीं करवाया वास्तविकता यह है कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने निशुल्क यूनिफार्म के सब्सिडी में ₹800 घटाकर ₹600 कर दिए हैं पहली से आठवीं तक के सामान्य और ओबीसी वर्ग के 15 लाख छात्र और 9वी से 12वीं की 12 लाख बालिकाओं को योजना से बाहर कर दिया है, उन्हें यह भी जानकारी नहीं दी गई है कि भाजपा सरकार ने निशुल्क लैपटॉप योजना, पद्माक्षी पुरस्कार योजना और यूनिफॉर्म योजना तीनों में कटौती की है।

 उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 7600 स्कूलों में केवल एक टीचर है और शिक्षा विभाग में करीब डेढ़ लाख पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार के पास बच्चों को शिक्षा देने हेतु कोई विजन और योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दलहन में एमएसपी देने की बात कर प्रदेश को झांसा दिया है लेकिन वह जनता के समक्ष यह जवाब देना भूल गए कि भाजपा ने बाजरे की एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं की जबकि यह एक प्रमुख चुनावी वादा था जो पूरा नहीं किया खाद की किल्लत, नकली बीज और अतिवृष्टि से जो फसले बर्बाद हुई है 

उसका मुआवजा किसानों को क्यों नहीं मिला चुनाव में भाजपा ने किसान सम्मान निधि ₹12000 करने का वादा किया था लेकिन किसानों को सिर्फ ₹9000 ही मिल रहे हैं इसका जवाब भी नहीं दिया गया भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में जनता को दी गई गारंटिया अब मजाक बन चुकी है हरियाणा गुजरात की तुलना में पेट्रोल ₹10 लीटर अधिक प्रदेश में बिक रहा है वादे के अनुरूप पेट्रोल डीजल हरियाणा व गुजरात की कीमतों के बराबर कम नहीं किया गया, ईआरसीपी योजना आज ठंडे बस्ते में है,

 ना जमुना जल प्रदेश में आया सरकार के घोषणाओं के बावजूद किसी कार्य में प्रगति नहीं हुई है। बेरोजगारों को 6 माह से बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। प्रदेश में अपराध की घटनाएं बेलगाम होकर बढ़ रही है और भाजपा सरकार की नाकामी की गवाही दे रही है नाबालिग बच्चों से दुष्कर्म के मामले प्रदेशवासियों को डरा रहे हैं लेकिन भाजपा नेता केवल आंकड़ों की बाजीगरी में उलझे हुए हैं।

 अमित शाह ने देश की अर्थव्यवस्था की बात की लेकिन सच्चाई यह है कि मोदी सरकार की नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को छिन्न भिन्न करने का ही काम किया है आज भारत विश्व बैंक से सबसे अधिक कर्ज लेने वाला देश बन गया है विश्व बैंक ने 2027 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.25 प्रतिशत से घटकर 6.3% कर दिया है और देश में विदेशी मुद्रा भंडार में 276 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है रुपया डॉलर के मुकाबले 88.67 तक फिसल चुका है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान