नेस्ट फाइन आर्ट्स अकादमी 10वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी 2025 का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : नेस्ट फाइन आर्ट्स अकादमी की *10वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी* 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक *ए.आई.एफ.ए.सी.एस. गैलरी, नई दिल्ली* में आयोजित की गई, जिसमें गाजियाबाद, नोएडा और रुद्रपुर शाखाओं के *100 से अधिक विद्यार्थियों* की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का शुभारंभ *प्रो. डॉ. मंजुला चतुर्वेदी, डीन – मानविकी संकाय एवं विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग, काशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न शैलियों लैंडस्केप, पोर्ट्रेट, ऑयल, एक्रेलिक, पेस्टल और चारकोल माध्यम की विविधता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि *कला समर्पण, सूक्ष्म अवलोकन और निरंतर अभ्यास का क्षेत्र है तथा सृजनात्मक रूप से सोचना भी कला की प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के हर चरण में पढ़ने, अध्ययन करने और सीखते रहने की प्रेरणा दी। संस्थापक *ब्रेजेश शर्मा* ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में नेस्ट ने छात्रों को कला, शिक्षण, डिज़ाइन, विज्ञापन और प्रकाशन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल करियर की दिशा दी है और एक मजबूत मंच प्रदान किया है।
मुख्य मार्गदर्शक एवं सह-संस्थापक *तारा शर्मा* ने विद्यार्थियों के प्रयासों और शिक्षकों के सहयोग की सराहना की। उनकी स्वयं की श्रृंखला *“वाराणसी के खाद्य पदार्थों पर आधारित कलाकृतियाँ प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण रही। कार्यक्रम में *कोमला ओगरा, ज्योति इंद्रा, सोनम जुश्ती, रोहित टिक्कू, रूपाली माहेश्वरी, अंकुर सिंगल और शिखा सिंगल* की उपस्थिति रही। नेस्ट ने इस अवसर पर अपने नए केंद्रों की घोषणा भी की नोएडा सेक्टर 50, नोएडा सेक्टर 141, राजनगर एक्सटेंशन* और *ग्रेटर नोएडा वेस्ट* में। 6 नवम्बर को समापन समारोह* में प्रसिद्ध कलाकार *नवल किशोर* द्वारा *लाइव डेमोंस्ट्रेशन* प्रस्तुत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान