उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकपर्व ईगास बग्वाल का आयोजन

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून,टिहरी स्मृति एवं विस्थापित एकता मंच द्वारा उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकपर्व ईगास बग्वाल का आयोजन प्रेस क्लब, देहरादून में आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपरा और एकता की भावना को समर्पित रहा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के तौर पर टिहरी प्रतिकृति के निर्माता सुबोध बहुगुणा एवं रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952 देहरादून (पंजी) के अध्यक्ष अभिनव थापर की रहे, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेन्द्र कंडारी ने अतिथि स्वरूप कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में सभी विशिष्ट अतिथियों , अतिथियों और संस्था अध्यक्ष का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
 हिल फाउंडेशन की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया। संस्था अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री श्रीमती विनोद उनियाल ने कहा कि “ईगास बग्वाल हमारी सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक है। यह पर्व हमें अपनी परंपराओं और जड़ों से जोड़ता है तथा सामुदायिक एकता की भावना को सशक्त करता है। तबला वादक निकुंज ध्यानी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। 

 अभिनव थापर , अध्यक्ष रामकृष्ण लीला समिति टिहरी1952, देहरादून (पंजी.), ने कहा कि लोक पर्व हमारी पहचान हैं और इन्हें पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। और इनके द्वारा पुनर्जीवित की गई टिहरी की प्राचीन रामलीला ने युवा पीढ़ी तक सांस्कृतिक धरोहर को पहचाने का काम किया है। 

 सुबोध बहुगुणा निर्माता टिहरी प्रतिकृति 46 बल्लूपुर, ने टिहरी की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में मंच के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपनी मूल संस्कृति से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य में श्रीमती पल्लवी पैन्यूली, श्रीमती नीलम कपलवां, श्रीमती रीना बहुगुणा, श्रीमती इंदु बहुगुणा, जोत सिंह बिष्ट, चन्द्र स्वामी, प्रमोद बहुगुणा, विनोद बहुगुणा, विमल स्वरूप बहुगुणा सहित सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांस्कृतिक प्रेमी शामिल रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्राची जुयाल द्वारा किया गया, जिन्होंने संयम और गरिमा के साथ पूरे आयोजन को सजीव बनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान