सीए भी कर सकते हैं मनी लांड्रिंग के मामलों में पैरवी : जस्टिस मनीष भंडारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर | सीए सम्मेलन टेक्सकॉन- 2025 'अमृत' का आरआईसी में आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए )अपीलेट ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जस्टिस एम एन भंडारी ने किया। इस मौके पर इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के सदस्य मनीष बोरड, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक महेंद्र डोहारे , कॉन्फ्रेंस चेयरमैन सीए ओपी अग्रवाल, कॉन्फ्रेंस डायरेक्‍टर सीए गौतम शर्मा, सीए आरपी विजय, सीए सतीश गुप्‍ता, सीए शैलेंद्र अग्रवाल के साथ साथ कर सलाहकार संघ के सदस्यों ने भाग लिया।
अपने संबोधन में जस्टिस भंडारी ने कहा कि क्रिमिनल मामलों में जैसे सबूत आवश्यक होते हैं, उसी तरह आर्थिक मामलों में बेगुनाही के लिए दस्तावेज आवश्यक होते हैं। पीएमएलए के तहत बेनामी संपत्ति, नारकोटिक्‍स के मामलों में पैरवी के लिए एलएलबी की डिग्री होना आवश्यक नहीं है, सीए प्रोफेशनल भी पैरवी कर सकते हैं। पीएमएलए से संबंधित मामलों में सीए और एडवोकेट जैसे प्रोफेशन की ओर से सुझाए गए साक्ष्य और दस्तावेजों के आधार पर ही जस्टिस फैसले लेते हैं।
टीसीए अध्‍यक्ष सीए पवन गोयल और सचिव सीए सुनील गोगरा, उपाध्‍यक्ष सीए शिशिर अग्रवाल ने बताया कि सीए प्रोफेशनल्‍स के लिए टेक्सकॉन के सभी सत्र बेहद उपयोगी साबित हुए ।सम्मेलन में विशेषग्यों का मानना था की एआई आपदा नहीं अवसर है| टेक्सकॉन के सभी सत्रों में जीएसटी, इनकम टैक्‍स और ऑडिट से संबंधित कई नए और जटिल प्रावधानों पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। कानपुर के सीए मनु अग्रवाल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सीए प्रोफेशनल्‍स को एआई से घबराने की आवश्यकता नहीं है, एआई नए अवसर भी लेकर आया है।
जीएसटी पर दिल्‍ली के सीए अतुल गुप्‍ता ने कहा कि इन दिनों बोगस बिल और फर्जी फर्म सीए प्रोफेशनल और सरकार दोनों के लिए चुनौती बने हुए हैं, इसके चलते कई व्‍यापारियों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है, जल्‍दी ही सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है। इनकम टैक्‍स पर दिल्ली के गिरीश आहुजा ने कहा कि आयकर कानून 65 साल पुराना है। नया इनकम टैक्‍स कोड बिल को संसदीय समिति के पास भेजा गया है। 

इसके जारी होने पर कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। साथ ही सम्मेलन में राहुल मालोदिया ने स्मार्ट अर्निंग पर एक विशेष सत्र को भी संबोधित किया। शाम को आध्यात्मिक गुरु विजय शंकर मेहता का विशेष सत्र हुआ। विशिष्ट सेवाओं के लिए वरिष्ठ सीए अनिल अग्रवाल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान