जस के बीटूबी शो में 4 से 6 जुलाई तक सजेगा रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का संसार

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जस के छठे बीटूबी शो में 4 से 6 जुलाई  तक रत्नों एवं जड़ाऊ गहनों का आयोजन सीतापुरा स्थित Novotel Jaipur Convention Center में सजेगा। जस शो देश के सबसे बड़े B2B (BUSINESS TO BUSINESS) शो में से एक है। यह ग्लोबल ज्वैलरी ट्रेड में JAS-2025 अतर्राष्ट्रीय स्तर का शीर्ष प्लैटफॉर्म है, जहां जयपुर के ज्वैलर्स और व्यवसायी अपनी ज्वैलरी के साथ Precious and Semi-Precious Colour Stone का प्रदर्शन करने वाले है।  एग्जीबिटर्स और Pan India से आने वाले ट्रेड बायर्स की डिमांड पर इसे 2021 से B2B का स्वरूप दिया गया है । एग्जीबिटर्स को अपने ट्रेड बायर्स के साथ नेटवर्किंग के लिए बेहतर माहौल और ज्यादा समय मिल पाया। इसके बाद लगातार B2B फॉर्मेट पर यह सफल छठा शो है। इस वर्ष जस शो को MSME में रजिस्टर्ड किया गया है।
असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौखिया ने बताया कि जस का उद्‌घाटन 4 जुलाई को C K Venkataraman, एमडी टाइटन (Tanishq) एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सांसद मंजू शर्मा, सांसद दामोदर दास अग्रवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड, गजेन्द्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, डा. सतीश पूनिया प्रभारी हरियाणा बी.जे.पी., मुख्य सचिव सुधाश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोडा अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक गुप्ता, पीएचडी सेक्रेटरी प्रवीण गुप्ता शो की शोभा बढ़ाएंगे।
जस शो कन्वीनर अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यह शो नया कीर्तिमान रचने वाला है। इसमें इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्प्ले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस -2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वैलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ लगा रहे हैं| साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मण्डल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट करने आ रहे हैं |
असोसिएशन के उपाध्यक्ष और जस -2025 के को- कन्वीनर राजू मंगोडीवाला ने बताया कि जस शो जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर Polished और Processed Gemstone के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का जस शो में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरेल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरेल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरेल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा।

असोसिएशन के सेक्रेटरी ने बताया कि जस -2025 में इस बार जयपुर की कुंदन मीना पोलकी की जड़ाऊ ज्वेलरी का प्रदर्शन होगा। कुंदन मीना पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन मीना पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस -2025 के लिए कुंदन- मीना-पोलकी जड़ाऊ ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जैम स्टोन ज्वैलरी के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में डिसप्ले किए जाएंगे जो कि देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।
जस -शो के को- कन्वीनर नरेश अग्रोहा ने बताया कि इस बार अपने एग्जीबिटर्स के साथ ट्रेड बायर्स के समक्ष जयपुर की ऐतिहासिक मेहमान नवाजी की नई मिसाल पेश करेगा। 

 जस -2025 में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। पूरा शो परिसर 24X7 थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रहेगा। पूरे एग्जीबिशन सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन का जाब्ता शो की सुरक्षा में तैनात रहेगा। रत्न आभूषणों का व्यापार गुलाबी नगर की शान है जो कि दुनियाभर में इसकी पहचान बनाये हुये है। इस व्यवसाय को संगठित करने का प्रयास 98 वर्ष पूर्व ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के माध्यम से किया गया। वर्तमान में ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर देश के चुनिंदा शीर्ष संगठनों में शामिल है। 

ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर को विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराने में जिन विभूतियों का योगदान रहा है, उनमें से कुछ नाम जैसे विमल चंद सुराणा, नवरत्न कोठारी, सुनील अग्रवाल, विजय चंद लोढ़ा, दुलीचंद टांक, स्वरूपचंद चोरडिया, सरदारमल उमरावमल ढड्डा, श्रीचंद गोलेछा, रामदास सौंखिया, प्रेम नारायण गुप्ता, बंजीलाल ठोलिया, श्री लक्ष्मी कुमार कासलीवाल, पद्मश्री खेल शंकर दुर्लभ , सिरहमल नवलखा, ज्ञानचंद खिंदुका, ज्ञानचंद कोठारी, सागरमल डागा, जमनादास अजमेरा एंव बद्री मोदी जैसे नाम शामिल हैं। 

 इस अवसर पर ज्वैलर्स असोसिएशन के मानद मंत्री नीरज लुणावत ने बताया कि JEA युवाओं को जोड़ने वाला मंच है एवं जयपुर और ज्वैलर्स असोसिएशन सदैव नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देता आया है। ज्वैलर्स असोसिएशन शो के संयोजक अशोक माहेश्वरी ने बताया कि इस वर्ष की JEA में जबरदस्त भागीदारी हमारी प्रतिबद्वता को और मजबूती देता है।  JEA के प्रमुख प्रायोजकों को जिसमे बैकिग पार्टनर Au-Small Finance Bank, RMC Gems, GJEPC, GIA, Secure Global Logistics आदि को शो Support करने कि लिये धन्यवाद दिया।नरेश अगरोया ने बताया कि ज्वैलर्स एसोसिएशन, जयपुर द्वारा आयोजित,

 17वें ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड्स (JEA 2025) का आयोजन Hotel Novotel JECC सीतापुरा, जयपुर में हो रहा है। बहुप्रतीक्षित ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।इस भव्य GALA Night में गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे, और माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एंव JAS 2025 की सेलिब्रिटी फेस शाज़ान पदमसी द्वारा अवॉर्ड्स दिये जाएंगे। इस वर्ष भी जैम्स एंव ज्वैलरी ट्रेड के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान