आईएपीएम के डॉ. डी. डी. मित्तल बने ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ के सदस्य

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली/देहरादून। इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल को ‘उत्तराखण्ड विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति’ का सदस्य बनाया गया है। महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा इस समिति में आईएपीएम के प्रतिनिधि के अलावा 7 अन्य गैर सरकारी सदस्य भी शामिल किये गये हैं।

आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने मित्तल को संगठन की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मित्तल संगठन की कई प्रमुख समितियों में सम्मलित होने के साथ उत्तराखण्ड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना संचालन समिति के सदस्य भी रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने कहा कि विज्ञापन सूचीबद्धता संचालन समिति में उनके सदस्य बनाये जाने से उत्तराख्रंड में संगठन के प्रतिनिधित्व को मजबूती मिली है। इससे समाचार पत्रों के हितो के मामलों को हम बेहतर तरीके से सरकार के समक्ष रख सकेंगे।

डॉ. मित्तल ने इस नियुक्ति के लिए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समिति में आईएपीएम का प्रतिनिधित्व हमारे लिए गौरव का विषय है। समाचार पत्रों व पत्रकारों के हितों के लिए महानिदेशक द्वारा किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय एवं मैत्रीपूर्ण हैं। सूचीबद्धता संचालन समिति के गठित होने से निश्चित तौर पर प्रकाशकों को खुशी मिलेगी।

 इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) भारतीय प्रेस परिषद द्वारा विधिवत अधिसूचित संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अग्रणीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर संगठन की ओर से पवन नवरत्न, अर्जुन जैन, शक्ति सिंह बर्थवाल, डा. पवन गुप्ता, वन्दना सहयोगी, विमला मित्तल, सविता रानी, महेश कुमार शर्मा, जे. के मिश्रा व यश पांचाल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान