भारत का व्यापारिक समुदाय तुर्किए और अज़रबैजान के साथ हर प्रकार के व्यापार का बहिष्कार करेगा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली ! भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच चीन और तुर्की की भूमिका को देखते हुए इन देशों के सामानों का बहिष्कार करने की अपील (कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को "ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाऊंडेशन" समर्थन देते हैं ! राजधानी दिल्ली में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की तरफ से राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें देशभर से आए 125 से अधिक व्यापारिक नेताओं ने सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया कि भारत का व्यापारिक समुदाय तुर्किए और अज़रबैजान के साथ हर प्रकार के व्यापार एवं व्यावसायिक संबंधों का पूर्ण बहिष्कार करेगा,

देशभर के 24 राज्यों से आए व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए उन सभी ताकतों का सख्ती से विरोध करने का संकल्प लिया जो भारत के खिलाफ खड़ी हैं. यह प्रस्ताव तुर्किए और अज़रबैजान द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के पक्ष में खुले समर्थन के संदर्भ में पारित किया गया है. व्यापारिक समुदाय का मानना है कि यह भारत के साथ एक प्रकार का विश्वासघात है, विशेष रूप से उस मानवीय एवं कूटनीतिक सहायता को देखते हुए जो भारत और विशेषकर प्रधानमंत्री मोदी ने संकट के समय इन देशों को प्रदान की थी.

 तुर्किए और अज़रबैजान, जिन्होंने भारत की सद्भावना, सहायता और रणनीतिक समर्थन का लाभ उठाया, आज पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं, जो विश्व स्तर पर आतंकवाद के समर्थन के लिए जाना जाता है. उनका यह रुख भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों पर आघात है और साथ ही 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का भी अपमान है. ! ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाऊंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ने कहा हमारी संस्था देश के निर्णयों के साथ है एवं कॉन्फेडरेशन आफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को समर्थन देते हैं !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान