उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के सदस्यों के विजयी होने पर स्वागत समारोह
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के आजीवन सदस्यों के विजयी होने पर गढ़वाल सदन कड़कड़डूमा भवन मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया । जिसमे सभी नवनिर्वाचित श्रीमती रोशनी चमोली (क्षेत्र पंचायत) . दीप प्रकाश भट्ट , रविन्द्र सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह रावत , धर्म सिंह अधिकारी , शिव सिंह राणा, जयानन्द धयानी (ग्राम प्रधान) का स्वागत व सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखीराम डबराल द्वारा की गयी. गढ़वाल हितैषिणी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट संजय शर्मा दरमोडा , रणवीर पुंडीर , राजेश्वर पैनुली , निर्मल धनोला , अर्जुन सिंह राणा , गढ़वाल सदन कड़कडुमा के अध्यक्ष विनोद नौटियाल , एडवोकेट राकेश बिंजोला , सुभाष गुसाई द्वारा विचार प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम को सार्वभौमिक सोशल कल्चरल चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली एवं मां ज्वाल्पा देवी शारदीय नवरात्र महोत्सव समिति दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित किया गया।
नयी दिल्ली : उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली के आजीवन सदस्यों के विजयी होने पर गढ़वाल सदन कड़कड़डूमा भवन मे स्वागत समारोह आयोजित किया गया । जिसमे सभी नवनिर्वाचित श्रीमती रोशनी चमोली (क्षेत्र पंचायत) . दीप प्रकाश भट्ट , रविन्द्र सिंह बिष्ट, युद्धवीर सिंह रावत , धर्म सिंह अधिकारी , शिव सिंह राणा, जयानन्द धयानी (ग्राम प्रधान) का स्वागत व सम्मान किया गया।
बुद्धिजीवी वर्ग, अनेकों संस्थाओ के प्रतिनिधि, महिला शक्ति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही समाज के सशक्त सामाज सेवियों द्वारा उत्तराखंड के परिपेक्ष मे दिल्ली व एनसीआर की तमाम सामाजिक संस्थाओ की भागीदारी व भूमिका पर भी चर्चा की गयी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखीराम डबराल द्वारा की गयी. गढ़वाल हितैषिणी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट संजय शर्मा दरमोडा , रणवीर पुंडीर , राजेश्वर पैनुली , निर्मल धनोला , अर्जुन सिंह राणा , गढ़वाल सदन कड़कडुमा के अध्यक्ष विनोद नौटियाल , एडवोकेट राकेश बिंजोला , सुभाष गुसाई द्वारा विचार प्रस्तुत किये. इस कार्यक्रम को सार्वभौमिक सोशल कल्चरल चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली एवं मां ज्वाल्पा देवी शारदीय नवरात्र महोत्सव समिति दिल्ली के तत्वावधान मे आयोजित किया गया।
टिप्पणियाँ