दिल्ली के पंखा रोड पर सौंदर्य करण के काम का उद्घाटन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली से सांसद कमलजीत सहरावत और दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद के द्वारा पंखा रोड पर सौंदर्य करण का काम का उद्घाटन किया गया, जिसमें साइकिन पथ के साथ नाले के दोनों तरफ सैर करने के लिए पैदल पथ और हरे घास और लाईट भी लगाने का काम किया जाएगा। कूड़ा घर को व्यवस्थित करने के लिए ठीक ढंग से बनाने का काम किया जा रहा है।
जिससे कूड़ा इधर उधर न फैले । पंखा रोड के ऊपर 4 फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम भी किया जाएगा जो सीता पूरी से लेकर उत्तम नगर तक अलग अलग जगह किया जाएगा। जिसका सीधा फायदा कॉलोनी वासियों के साथ स्कूल जाने आने वाले बच्चों को होगा जिससे आए दिन होने वाले दुर्घटना से बचा जा सकता है। जिससे हमारे कॉलोनी का आगमन और निकास द्वार का सौन्दर्य बढ़ जाएगा। सारा प्रोजेक्ट 5.25 करोड़ का है। जिसमें नाले का सफाई भी किया जाएगा।
टिप्पणियाँ