नए ज़माने की हवा

० मुहम्मद नासिर ० 
नए ज़माने की हवा से
हम बड़े परेशान
क़दम क़दम पर करती हैं
यह हम को हैरान।

हवा हमेशा से चलती है
फूल, कली इस से खिलती है।
लेकिन यह जो ज़माना
इसकी हवा निराली है
इसने फेस बुक और मैसेंजर

या हू, ट्विटर्
और व्हाट्स एप के
चिड़िया संग मे पाली है।
इस चिड़िया की चल तेज है
और इशारा खूं रेज़ है।

यह सब को बहलती है
उस जग में ले जाती है
जिस मे सब कुछ थमा हुआ है
और ज़माना रुका हुआ है।
वक़्त की यह बर्बादी है
चिड़िया फिर भी प्यारी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

राजस्थान के सरकारी विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स हुए लामबंद

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार