वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

० आशा पटेल ० 
जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पत्रकार जीवन में किए गए कार्यों को सराहा। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल दोनों ही पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी पत्रकारिता की शैली और उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर पिंक सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव मुकेश चौधरी, उपाध्यक्ष मोनिका शर्मा, पिंक सिटी प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य विकास आर्य, अभय जोशी,वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल, वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर, वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शर्मा, लोकेन्द्रसिंह फौजदार सहित सभी पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके किए गए कार्यों को सराहा। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने कहा उनका यूं चले जाना विश्वास ही नहीं होता। 

दोनों ही जिंदा दिल व्यक्तित्व थे जिनके जाने के बाद उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। महासचिव मुकेश चौधरी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें महान व्यक्तित्व बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक भटनागर ने कहा कि स्वर्गीय कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल हमेशा पत्रकारों के कार्यों के लिए तैयार रहते थे और कमलेश गोयल ने लघु समाचार पत्रों के लिए उन्होंने हमेशा संघर्ष किया। 

छोटे समाचार पत्रों को सरकार से संबंल मिले और सरकार की विज्ञापन नीति लघु समाचार पत्रों के हक में बने इसके लिए कांग्रेस शासन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनकी मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उन्हें अमलीजामा पहनाया था। वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल ने कहा कि कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल के पत्रकार जगत में किए गए कार्य उनकी याद दिलाते रहेंगे।

 उन्होंने कहा कि एक लघु समाचार पत्र के पत्रकार का जीवन कठिनाई से भरा होता है उसे तमाम चुनौतियों को सामना करते हुए आगे बढ़ना होता है। इन पत्रकारों के लिए कमलेश गोयल हमेशा आगे रहते थे। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में मौजूद पत्रकारों ने दोनों पत्रकारों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते और उनके द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान