सर एच.एन.रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने किया टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम लॉन्च

० पूजा शर्मा ० 
मुंबई : सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल,मुंबई ने धीरूभाई अंबानी ऑक्यूपेशनल हेल्थ (DAOH) और कम्युनिटी मेडिकल सेंटर, जामनगर के सहयोग से भारत का पहला टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम शुरू किया है। यह कार्यक्रम रिलायंस जियो की तेज़ और सुरक्षित डिजिटल कनेक्टिविटी से संचालित है और देश में दूर से की जाने वाली सर्जरी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस प्रोग्राम के तहत एचएनआरएफएच, मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टर अब देश के अन्य शहरों और दूरदराज़ इलाकों में स्थित अस्पतालों में दूर बैठकर रोबोटिक सर्जरी कर सकेंगे या वहां मौजूद डॉक्टरों को मार्गदर्शन दे सकेंगे। इससे छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी अपने ही इलाके में उन्नत इलाज मिल सकेगा।

इस पहल का उद्देश्य उन बाधाओं को खत्म करना है, जिनकी वजह से अब तक गंभीर बीमारियों का आधुनिक इलाज केवल बड़े शहरों तक सीमित था। अब मरीजों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी और समय पर विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।

इस कार्यक्रम के तहत पहली टेली-रोबोटिक सर्जरी गुजरात के जामनगर स्थित कम्युनिटी मेडिकल सेंटर में सफलतापूर्वक की गई। यह सर्जरी अस्पताल के डायरेक्टर, यूरोलॉजी-ऑन्कोलॉजी के नेतृत्व में की गई। यह उपलब्धि भारत में टेलीमेडिसिन और रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक नया उदाहरण पेश करती है।

अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक और रिलायंस जियो की सुरक्षित, तेज़ और रियल टाइम में डेटा पहुंचाने वाली कनेक्टिविटी के कारण सर्जरी के दौरान पूरी सटीकता और रियल-टाइम सहयोग संभव हो सका। एचएनआरएफएच की विशेषज्ञ टीम ने इस प्रक्रिया में सहयोग किया। यह कार्यक्रम जामनगर और आसपास के क्षेत्रों में काम कर रही मेडिकल टीमों के प्रशिक्षण और क्षमता बढ़ाने में भी मदद करेगा।

संस्थागत स्तर पर यह टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम डिजिटल तकनीक के बेहतर उपयोग और महानगरों से बाहर भी विशेषज्ञ इलाज पहुंचाने की एचएनआरएफएच की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत की सोच के अनुरूप है, क्योंकि इसमें भारत में विकसित रोबोटिक सर्जरी सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो रियल-टाइम टेली-ट्रांसमिशन में सक्षम है।

इस अवसर पर डॉ. तरंग गियानचंदानी, ग्रुप सीईओ हेल्थकेयर इनिशिएटिव्स एवं सीईओ, सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल ने कहा “उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं किसी स्थान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। कई वर्षों से विशेष सर्जिकल इलाज कुछ गिने-चुने शहरों तक ही सीमित रहा है, जिससे लाखों लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाया। टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम के माध्यम से हम इस स्थिति को बदल रहे हैं। स्वदेशी नवाचार, उन्नत रोबोटिक तकनीक और सुरक्षित डिजिटल ढांचे की मदद से हम जटिल सर्जरी सेवाओं को पूरे देश में नए तरीके से पहुंचा रहे हैं।

मुंबई में बैठे हमारे सर्जन अब देश के अलग-अलग हिस्सों में मरीजों की सर्जरी कर सकेंगे। इससे विश्वस्तरीय विशेषज्ञता वहीं पहुंचेगी, जहां उसकी सबसे अधिक जरूरत है। यह पहल हमारे उस विश्वास को दर्शाती है कि तकनीक का उपयोग करुणा और जिम्मेदारी के साथ लोगों की सेवा के लिए होना चाहिए, ताकि मरीजों को उनके घर के पास ही भरोसेमंद और बेहतर इलाज मिल सके।”

 जियो प्लेटफॉर्म्स के सीओओ अनीश शाह ने कहा: “जामनगर जैसे दूरस्थ स्थान पर टेली-रोबोटिक सर्जरी प्रोग्राम का सफल संचालन यह दिखाता है कि जियो का डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर देशभर में जरूरी सेवाओं को किस तरह बदल सकता है। हमारा उद्देश्य हमेशा एक ऐसे तकनीकी रूप से जुड़े हुए सशक्त भारत का निर्माण करना रहा है, जहां विश्वस्तरीय विशेषज्ञता और जरूरी सेवाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचें, चाहे वह कहीं भी रहता हो।

दूर से रोबोटिक सर्जरी के लिए जरूरी सुरक्षित और अत्यंत तेज़ कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर हम उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं। यह सहयोग बताता है कि नई पीढ़ी की डिजिटल तकनीक कैसे दूरियों को कम कर जीवन रक्षक और सटीक इलाज को मरीजों के और करीब ला सकती है। हमें इस उपलब्धि का हिस्सा बनने पर गर्व है और हम ऐसे नवाचारों को आगे भी समर्थन देते रहेंगे, जो लोगों के जीवन को बेहतर बनाएं और भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान