डॉ के.एल जैन उद्योग प्रतिनिधि तथा रेणु भंडारी व्यापार प्रतिनिधि सदस्य चुने गए
० आशा पटेल ०
जयपुर। राजस्थान के व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के पुनर्गठन के अंतर्गत राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन को ‘उद्योग प्रतिनिधि की श्रेणी में क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। वही चैम्बर की मानद महासचिव रेणु भंडारी को ‘व्यापार प्रतिनिधि की श्रेणी में सदस्य चुना गया है
इस अवसर पर डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि कर व्यवस्था और व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था के दो प्रमुख स्तंभ हैं, जिनके संतुलित एवं सुदृढ़ विकास से ही देश की आर्थिक प्रगति संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि कर नीतियों को व्यावहारिक, पारदर्शी एवं उद्योग–अनुकूल बनाना समय की आवश्यकता है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और राजस्व संग्रह में भी वृद्धि हो।
जयपुर। राजस्थान के व्यापार एवं उद्योग जगत के लिए क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के पुनर्गठन के अंतर्गत राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ के. एल. जैन को ‘उद्योग प्रतिनिधि की श्रेणी में क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। वही चैम्बर की मानद महासचिव रेणु भंडारी को ‘व्यापार प्रतिनिधि की श्रेणी में सदस्य चुना गया है
क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति कर प्रशासन और करदाताओं के मध्य समन्वय स्थापित करने, प्रत्यक्ष करों से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं, सुझावों एवं नीतिगत सुधारों पर विचार-विमर्श करने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच है। इस समिति में राजस्थान चैंबर जैसे प्रदेश के शीर्ष, प्रतिनिधि एवं 75 वर्षों से अधिक पुराने संगठन के प्रतिनिधियों की भागीदारी से व्यापार एवं उद्योग जगत की वास्तविक एवं जमीनी समस्याओं को प्रभावी ढंग से सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकेगा।
इस अवसर पर डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि कर व्यवस्था और व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था के दो प्रमुख स्तंभ हैं, जिनके संतुलित एवं सुदृढ़ विकास से ही देश की आर्थिक प्रगति संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि कर नीतियों को व्यावहारिक, पारदर्शी एवं उद्योग–अनुकूल बनाना समय की आवश्यकता है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और राजस्व संग्रह में भी वृद्धि हो।
डॉ. जैन ने क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति में राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को यह दायित्व सौंपे जाने के लिए चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि वे समिति के माध्यम से व्यापार एवं उद्योग जगत की समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
टिप्पणियाँ