लिवप्‍योर की एबिटा में 389% की जबर्दस्‍त वृद्धि, कई महत्‍वपूर्ण निवेश की घोषणा

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : उपभोक्ताओं की भलाई को समर्पित ब्रांड लिवप्योर ने अपने अप्लायंस और सर्विस बिज़नेस में बीते साल की तुलना में 39% राजस्व वृद्धि दर्ज की है। यह सफलता उपभोक्ताओं की मजबूत मांग, उत्पादों की विस्तृत रेंज और गहरी बाजार पहुंच के चलते संभव हुई है। कंपनी के शानदार प्रदर्शन से एबिटा में 389% की जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है, जो लिवप्योर के व्यवसाय में व्यापक बदलाव और मजबूती का संकेत है। लिवप्योर का यह प्रदर्शन उत्पाद श्रेणियों और वितरण चैनलों दोनों में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। वाटर प्यूरीफायर्स में 17%, किचन अप्लायंसेज़ में 248% और एयर कूलर्स में 100% की वृद्धि दर्ज हुई।

 जनरल ट्रेड में 55%, मॉडर्न ट्रेड में 66%, ई-कॉमर्स में 44% और कंपनी के नवोन्मेषी वॉटर-एज़-ए-सर्विस (डब्‍लूएएएस) मॉडल में 49% की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी की इस प्रगति में निवेश की बड़ी भूमिका रही। लिवप्योर ने M&G इन्वेस्टमेंट्स से 208 करोड़ रुपये और एनक्यूबेट कैपिटल पार्टनर्स से 25 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया। इस रणनीतिक फंडिंग से लिवप्योर को नई श्रेणियों में विस्तार, नवाचार को बढ़ावा देने और होम वेलनेस क्षेत्र में बेहतर उपभोक्ता अनुभव उपलब्ध कराने में मदद मिली है।

लिवप्योर के प्रबंध निदेशक राकेश कौल ने कहा, “एबिटा में 389% की वृद्धि और 39% का राजस्व विस्तार सिर्फ आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह लिवप्योर के परिवर्तन की गवाही देते हैं। हमने नवाचार, भरोसे और दीर्घकालिक मूल्य को केंद्र में रखकर होम वेलनेस ब्रांड की परिभाषा ही बदल दी है। यह उपलब्धि पारंपरिक मॉडल को चुनौती देने, बदलते उपभोक्ता रुझानों को समझने और सतत विकास में निवेश करने के हमारे संकल्प का नतीजा है। हमारा लक्ष्य है भारत के हर घर में वेलनेस को आसान और सुलभ बनाना।”

ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में लिवप्योर ने अपने प्रसिद्ध अभियान ‘हाथी मत पालो’ को दोबारा शुरू किया और इसके साथ मेंटेनेंस-फ्री वॉटर प्यूरीफायर्स की भारत की सबसे बड़ी रेंज लॉन्च की। यह विज्ञापन आईपीएल के दौरान स्टार स्पोर्ट्स और प्रमुख राष्ट्रीय-क्षेत्रीय चैनलों पर प्रसारित हो रहा है।
कंपनी अपने प्रीमियम मॉडल्स – एल्युरा, एल्युरा प्रीमिया, सेरेनो, इटर्ना और इटर्ना प्रीमिया – पर 30 महीने तक इनबिल्ट मेंटेनेंस सेवा भी दे रही है, जिससे उपभोक्ताओं को पहले से कहीं अधिक आसान और निःसंकोच उपयोग का अनुभव मिलेगा।

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस के साथ एक्सक्लूसिव वॉटर प्यूरीफायर और किचन अप्लायंस पार्टनर के रूप में साझेदारी कर लिवप्योर ने स्पोर्ट्स और यंग कंज्यूमर मार्केटिंग में भी अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। सशक्त वृद्धि, स्मार्ट निवेश, इनोवेटिव उत्पादों और महत्वपूर्ण साझेदारियों के साथ, लिवप्योर ने भारत के होम वेलनेस और कंज्यूमर अप्लायंसेज़ सेगमेंट में अपनी लीडरशिप को और पुख्ता किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान