बजट 2025 में EWS वर्ग का 200 करोड़ का बजट नहीं दिया
जयपुर। EWS बच्चों के कल्याण के बजट पर कैंची क्यों और किसने चलाई EWS आरक्षण मंच ने इस मुद्दा को बहुत गंभीर माना। EWS वर्ग और अन्य बोर्डो के संचालन के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में EWS आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील उदेईया ने कहा कि 2022 से लगातार EWS वर्ग को बजट आवंटित होता आ रहा था । 2022 में 100 करोड़, 2023 में 200 करोड़ और 2024 में 150 करोड़ का बजट दिया गया था लेकिन 2025 में EWS वर्ग को जीरो बजट दिया है जबकि अन्य सभी वर्गों को बजट दिया गया है ।
साथ ही निम्न माँगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया, 1. EWS बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड ,व्यापारी कल्याण बोर्ड, का संचालन किया जाये । प्रदेश में अन्य सभी बोर्ड मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड, देवनारायण बोर्ड, एसटी आयोग, एससी आयोग, हज कमेटी आदि संचालित है और सरकार बदलने पर भी बन्द नहीं होते । 2. उक्त बोर्डो की तरह हमारे भी सभी बोर्डो में आरएएस प्रशासक नियुक्त किए जाए और उनको अस्तित्व में लाया जाये जिससे आमजन अपनी पीड़ा लेकर वहाँ जा सके ।साथ ही उक्त सभी बोर्डो में चेयरमैन नियुक्त किए जाए या जो है उनको अधिकार दिये जाये
3. EWS वर्ग को केंद्र में आयु सीमा छूट व नियमों में सरलीकरण हो I 4. EWS वर्ग को पंचायत और नगरपालिका चुनाव में दस प्रतिशत सीटो पर आरक्षण हो I उक्त मुद्दों को मुख्यमंत्री और सरकार के ध्यान में लाने के लिए EWS आरक्षण मंच द्वारा चरणबद्ध कार्यक्रम चलाया जायेगा । प्रथम चरण मेंजनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर स्मरण अनुरोध किया जाएगा I द्वितीय चरण में आगामी विधानसभा सत्र में धरना और तृतीय चरण में आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा Iसरकार और पार्टी को यह ध्यान रखना चाहिए कि सामान्य वर्ग उनका सबसे बड़ा वोट बैंक है और इसकी अनदेखी उचित नहीं I
EWS आरक्षण मंच की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब में कई संगठन मौजूद रहे, EWS आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील उदेईया के साथ सभी संगठनों ने एक स्वर में सरकार से मांग की है कि इसी वर्ग के साथ भेदभाव क्यों? EWS आरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड.अनिल चतुर्वेदी ,तंवरवाटी राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री राजकुलदीप सिंह , अग्रवाल समाज के डॉ संजीव गुप्ता ,सिंधी समाज की कांता चंचलानी ,विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, चिकित्सा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोमेन्द्र सारस्वत,पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ,एड.अरुण शर्मा , विप्र महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल, प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पंडित,सहित कई लोग मौजूद रहे।
पूरे प्रदेश का सामान्य वर्ग जानना चाहता है कि आख़िर हमारे बच्चों का क्या क़सूर जो उनके बजट पर कैंची चलाई गई । ख़ुद मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री वित्त सामान्य वर्ग से आते है फिर भी ऐसा किसकी गलती से हुआ इसकी जाँच हो और अलग से बजट स्वीकृत किया जाये ।EWS आरक्षण मंच के अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि EWS वर्ग को पंचायत और नगर पालिका चुनाव में दस प्रतिशत सीटो पर आरक्षण दिया जाये ।
साथ ही निम्न माँगो पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया, 1. EWS बोर्ड, विप्र कल्याण बोर्ड, देवस्थान बोर्ड ,व्यापारी कल्याण बोर्ड, का संचालन किया जाये । प्रदेश में अन्य सभी बोर्ड मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक बोर्ड, देवनारायण बोर्ड, एसटी आयोग, एससी आयोग, हज कमेटी आदि संचालित है और सरकार बदलने पर भी बन्द नहीं होते । 2. उक्त बोर्डो की तरह हमारे भी सभी बोर्डो में आरएएस प्रशासक नियुक्त किए जाए और उनको अस्तित्व में लाया जाये जिससे आमजन अपनी पीड़ा लेकर वहाँ जा सके ।साथ ही उक्त सभी बोर्डो में चेयरमैन नियुक्त किए जाए या जो है उनको अधिकार दिये जाये
3. EWS वर्ग को केंद्र में आयु सीमा छूट व नियमों में सरलीकरण हो I 4. EWS वर्ग को पंचायत और नगरपालिका चुनाव में दस प्रतिशत सीटो पर आरक्षण हो I उक्त मुद्दों को मुख्यमंत्री और सरकार के ध्यान में लाने के लिए EWS आरक्षण मंच द्वारा चरणबद्ध कार्यक्रम चलाया जायेगा । प्रथम चरण मेंजनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर स्मरण अनुरोध किया जाएगा I द्वितीय चरण में आगामी विधानसभा सत्र में धरना और तृतीय चरण में आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा Iसरकार और पार्टी को यह ध्यान रखना चाहिए कि सामान्य वर्ग उनका सबसे बड़ा वोट बैंक है और इसकी अनदेखी उचित नहीं I
EWS आरक्षण मंच की ओर से पिंक सिटी प्रेस क्लब में कई संगठन मौजूद रहे, EWS आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील उदेईया के साथ सभी संगठनों ने एक स्वर में सरकार से मांग की है कि इसी वर्ग के साथ भेदभाव क्यों? EWS आरक्षण मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड.अनिल चतुर्वेदी ,तंवरवाटी राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री राजकुलदीप सिंह , अग्रवाल समाज के डॉ संजीव गुप्ता ,सिंधी समाज की कांता चंचलानी ,विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र भारद्वाज, चिकित्सा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोमेन्द्र सारस्वत,पुजारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा ,एड.अरुण शर्मा , विप्र महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष मुदगल, प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पंडित,सहित कई लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ