सेना के सम्मान में, कलाकार मैदान में
० योगेश भट्ट ००
नई दिल्ली ! कनाट प्लेस राजीव चौक पर भारत के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे भारत भर में भारतीय सेना का धन्यवाद करने हेतु तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्लोगन था " सेना के सम्मान में कलाकार मैदान में । कलाकार अपनी विधा के अनुसार अपनी वेशभूषा में पहुंची !
नई दिल्ली ! कनाट प्लेस राजीव चौक पर भारत के कुशल नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर पूरे भारत भर में भारतीय सेना का धन्यवाद करने हेतु तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसका स्लोगन था " सेना के सम्मान में कलाकार मैदान में । कलाकार अपनी विधा के अनुसार अपनी वेशभूषा में पहुंची !
सभी देश के नागरिक कलाकारों के साथ इस यात्रा में सम्मिलित हुए और सेना का धन्यवाद किया और गीतों /कविताओं के माध्यम से गुणगान किया। यात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कत्थक नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी जी, नाफेड के चेयरमैन अशोक ठाकुर , पूर्व सैनिक कर्नल सलिल, कर्नल गिरोत्रा, सुशील श्रीवास्तव, ऋषि साहनी, कुंवर श्यामेंद्र सिंह, सौभाग्य सिंह, श्रुति सिन्हा, सुनीता पॉल, डॉक्टर पवन शर्मा, गौरव भार्गव आदि लोग उपस्थित हुए । यात्रा संयोजिका गायिका डॉक्टर सुकृति माथुर ने सभी का धन्यवाद दिया !
टिप्पणियाँ