नाटक "ताज महल का टेंडर" बच्चों द्वारा प्रस्तुति

० संवाददाता द्वारा ०
नयी सिक्की : साहित्य कला परिषद् द्वारा पुरुस्कृत अजय शुक्ला द्वारा लिखित नाटक ताज महल का टेंडर को बच्चो द्वारा दिल्ली के श्रीराम सेंटर मंडी हाउस में पेश किया गया। ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य कार्यशाला में तैयार इस नाटक को सिंधी बाल उत्सव के अन्तर्गत सिंधी अकादमी द्वारा खानपुर क्षेत्र के सिंधी बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से पेश किया। भष्ट्राचार पर आधारित इस नाटक को बच्चों ने आधे घंटे में सभी मुद्दो को प्रभावी ढंग से पेश किया। 
इस नाटक में प्रमुख रूप से यह दर्शाया गया कि अगर बादशाह को आज ताजमहल बनवाना पड़े तो क्या होगा, एक बादशाह भी भष्ट्राचार और सरकारी तंत्र के जाल में उलझ कर रह जाएगा। इस नाटक का निर्देशन दीपक गुरनानी द्वारा किया गया था संयोजक रेखा कुमारी थी। बच्चे जिन्होंने इस नाटक में भाग लिया वो है, रोशनी कालड़ा, जीया, अवनी, चांदनी वधवा, चांदनी कालड़ा, हंसिका,
मंतिका, भारती, अक्षरा, गुरप्रीत, रिमझिम, गुनगुन, सोनाक्षी, यश, जीवन, कृष्ण बजाज, कृष्ण चोधरा, दक्ष, सोयम, दिक्षा, सोनाक्षी किंगरानी व निर्मल। पार्श्व मंच मे थे नृत्य शोभा नारंग, मंच सज्जा उर्वशी गुरनानी, कॉस्ट्यूम सारिका गुरनानी, लाईट राजेश, व गायक बाबू। इस समारोह का आयोजन सिंधी अकादमी के सचिव रमेश एस लाल के कुशल नेतृत्व में हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

"ग्लोबल अफेयर्स जयपुर ब्रेन्स ट्रस्ट" की स्थापना

वाणी का डिक्टेटर – कबीर

ऑल राज.विवि पेन्शनर्स महासंघ लामबंद सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

एक विद्यालय की सफलता की कहानी-बुनियादी सुविधाएँ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए चर्चित

कोटद्वार के चिल्लरखाल रोड निर्माण समस्या को लेकर 230 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर दिल्ली पंहुचा पत्रकार