CII और हिमालय वेलनेस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एकजुट हुए

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून : भारतीय उद्योग परिसंघ (CII), उत्तराखंड राज्य परिषद और हिमालय वेलनेस कंपनी, देहरादून ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर योग फॉर वेलनेस थीम पर योग सत्र का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और स्वास्थ्य को बढ़ाना था। सीआईआई उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष और हिमालय वेलनेस कंपनी, देहरादून के अध्यक्ष डॉ. एस फारूक ने कहा कि हमारा देश योग के लिए दुनिया भर में जाना जाता है और यह योग का जन्मस्थान है। 
उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सकारात्मक और मजबूत बने रहने के लिए हम सभी को अपने दैनिक जीवन में योग का अभ्यास करना चाहिए। सीआईआई उत्तराखंड के चेयरमैन और कृष्णा मल्टी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सुयश अग्रवाल ने कहा कि हमारे कार्यस्थल की संस्कृति में योग को शामिल करने से कर्मचारियों की सेहत और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। CII हर संगठन को ऐसे सचेत अभ्यासों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करता है जो स्वस्थ और खुशहाल टीमों का निर्माण करते हैं।
उत्तराखंड की योग ब्रांड एंबेसडर दिलराज प्रीत कौर ने योग आसनों के लाभों के बारे में बताया और मधुमेह और अस्थमा के प्रबंधन सहित विभिन्न योग युक्तियाँ दीं। उन्होंने बताया कि योग पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत दिलाने और गतिशीलता में सुधार लाने के लिए एक अच्छा बुनियादी स्ट्रेचिंग है। बैठ कर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए योग तकनीकों के बारे में भी बताया गया. हिमालया वेलनेस कंपनी के 80 से अधिक कर्मचारियों, सीआईआई सदस्यों और स्टाफ ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान