तीज उत्सव और शिल्पग्राम के जरिए पर्यटन को मिलेगा सांस्कृतिक विस्तार : दिया कुमारी

० आशा पटेल ० 
जयपुर। राजस्थान सरकार पर्यटन को नई दिशा देने और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करने की तैयारियों में जुट गई है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शासन सचिवालय में पर्यटन विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष तीज महोत्सव को दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि इसकी सांस्कृतिक छटा देश-दुनिया तक पहुंचे। साथ ही, शिल्पग्राम के पुनर्विकास के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिसमें कलाकारों को केंद्रीय भूमिका दी जाए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “राजस्थान की संस्कृति, कला और विरासत राज्य की पहचान हैं। पर्यटन विकास के साथ-साथ हमें सांस्कृतिक संरक्षण पर समान रूप से ध्यान देना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़कर रखा जा सके।”उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जवाहर कला केन्द्र परिसर स्थित शिल्पग्राम को एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, जहां स्थानीय व पारंपरिक कलाकारों को पूरे वर्ष प्रदर्शन और बिक्री के अवसर मिलें। यह योजना न केवल सांस्कृतिक संरक्षण की दृष्टि से अहम होगी, बल्कि कलाकारों की आजीविका को भी स्थायित्व प्रदान करेगी।

बैठक में जमवाय माता मंदिर क्षेत्र के विकास, राज्य की ऐतिहासिक बावड़ियों और स्मारकों के संरक्षण, तथा विशेषज्ञ संरक्षणविदों की सेवाएं लेने पर भी विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा, भारत सरकार की 'सास्की' योजना के तहत स्वीकृत आमेर, नाहरगढ़ और जलमहल क्षेत्र के विकास कार्यों की समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (विकास) राजेश शर्मा, विशेषाधिकारी ललित कुमार, अतिरिक्त महानिदेशक (जवाहर कला केन्द्र) अलका मीणा, संयुक्त निदेशक (मेले-त्योहार) पुनीता सिंह, और उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान