महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा चौथा विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का राजपूत चौपाल धर्मशाला, ब्रह्मपुरी रोड, गाँव घोंडा में आयोजन किया गया।महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर व निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच में मोरल हॉस्पिटल के डॉक्टरों के द्वारा नाक, कान, गला, बीपी, शुगर, लीवर, किडनी और दांतों की जाँच की गई। साथ ही इस रक्तदान शिविर में पचास यूनिट खून एकत्रित हुआ।
इस रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर के लिए अनुज शर्मा और उनकी महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट को बधाई देता हूँ और इस तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन होते रहने चाहिए कि जिससे और भी लोगों की जान बचाई जा सके।
विशिष्ठ अतिथि के रूप घोंडा वार्ड की निगम पार्षद श्रीमति प्रीति गुप्ता ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जाँच शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन करने के लिए में अनुज शर्मा और उनकी महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट को बधाई देती हूँ।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर व रक्तदान शिविर में महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव प्रकाश दीक्षित, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सीए उमेश त्यागी और सह कोषाध्यक्ष हेमचन्द जैन भी शामिल हुए और सहयोग कर्ता के रूप में भारत सेवा चेरिटेबल ब्लड सेंटर और राजपूत चौपाल धर्मशाला व राजपूत मोहल्ला का सहयोग रहा।
टिप्पणियाँ