फ़िल्म "पुने टू गोवा" कॉमेडी,सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी


यह फ़िल्म स्ट्रगलर फिल्मी कलाकारों के ट्रिप पर आधारित है जिनमे उनको पुने से गोवा के टूर्स पर जाते होने वाले अनुभव ,रहस्यमयी घटनाएं और उनके ऊपर आने वाले संकट को दिखाता है । इस फ़िल्म में सस्पेंस के अलावा रोमान्स का तड़का भी देखने को मिलेगा, डायरेक्टर अमोल भगत ने कहा कि ये फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आएगी !


नयी दिल्ली - बॉलीवुड से आने वाली फ़िल्म "पुने टू गोवा" अमोल भगत की निर्देशन में बन रही है । जो उनकी ये पहली बॉलीवुड डेब्यूट फिल्म है । मोरया प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस कॉमेडी ,सस्पेंस और थ्रिलर फ़िल्म का निर्माण हो रहा है । इस फ़िल्म का एक जर्नी सॉन्ग बॉलीवुड के लोकप्रिय  सिंगर जावेद अली ने गाया है और गाने को पी शंकरम ने म्यूजिक दिया है  फ़िल्म का संवाद और पटकथा वेलकम,रेडी जैसी फिल्मे कर चुके राजन अग्रवाल ने लिखा है


इस फिल्म के निर्माता प्रल्हाद रामभाऊ तावरे ,रविन्द्र हरपले और  जितुभाई .डी. सोनी तथा सहनिर्माता नवा निसर्ग प्रोडक्शन(किशोर खरात) ,नवनाथ जाचक, विठ्ठल घुगे, मारुति मानवर है !


 फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही गोवा में शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म को भारत के साथ साथ अलग अलग 43 देशो में भी रिलीज़ किया जाएगा ।


      इस फ़िल्म के ऑडिशन उत्तर भारत के दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लिए गए । जिसमे यहा के बहुत से कलाकारों को फ़िल्म में कास्ट किया गया। जिनमे श्रुति पराशर,कृतार्थ सिंह,अमित कुमार, सतनाम सिंह, विनित कुमार यादव ,शशांक शेखर,याचना सौखी, स्वेतांश गौर, अनिल राजपूत,प्रदीप शर्मा और कीरथ भंडाल जैसे कलाकार शामिल हैं ।


             


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान