पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शब्द आज पहले से ज्यादा प्रासंगिक:कांग्रेस


नयी दिल्ली - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती है। इस अवसर पर कांग्रेस इस सप्ताह पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, जिनमें बतौर प्रधानमंत्री उनकी उपलब्धियों और योगदान को याद किया जाएगा। दिल्ली में स्थित उनकी समाधि वीर भूमि पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ने भी उनको श्रद्धांजलि दी।


पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी को उनके 75 वीं जयंती पर याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “आज हम देशभक्त और दूरदर्शी राजीव गांधी जी की 75 वीं जयंती मना रहे हैं, जिनकी दूरदर्शी नीतियों ने भारत के निर्माण में मदद की। मेरे लिए वो एक प्यार करने वाले पिता थे जिन्होंने मुझे सिखाया था कि, हमें किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने मुझे यही सिखाया कि हमसा सब से प्यार करो और सब को क्षमा करो।”



उनकी 75वीं जयंती पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि, “भारत की ताकत विविधता में एकता है। आज हम  राजीव गांधी को उनकी 75 वीं जयंती पर याद कर रहे हैं। जो बातें उन्होंने पहले कहीं थी वो आज पहले से भी ज्यादा प्रासंगिक हैं। आज सांप्रदायकि ताकतें हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं लेकिन, हमें हर हाल में हमें उन्हें परास्त करना है।”


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान