आज जो मुकाम मिला है मेहनत और मजबूत इरादे की देन है-अभिनेता" के के गोस्वामी

गबरू,भूत अंकल टिंगू,और पप्पू पास हो गया,संकटमोचन महाबली हनुमान,भाभी जी घर पर हैं,शक्तिमान खली बली [ डबल रोल ],कमसिन : द अनटच्ड,ज्वाला,इश्क़ समंदर जैसे अनेक हिंदी / भोजपुरी फिल्मों में तथा टीवी सीरियल में के के गोस्वामी  का अभिनय आप लोग देख चुके हैं.साथ ही आजकल धारावाहिक "बगल वाली जान मारेली" में, के के गोस्वामी की एक्टिंग की खूब चर्चा हो रही है। 



बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले के के गोस्वामी ने अपनी कॉमेडी और अभिनय के बल पर खुद की एक अलग पहचान बना रखी है। अपने जीवन के बारे में बताते हैं बहुत संघर्षशील मेरा मुकाम रहा पर रात दिन अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है भोजपुरी / हिंदी फिल्म हो या कोई टीवी सीरियल के के गोस्वामी की कॉमेडी भूमिका और इनकी कद काठी निभाए दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लोटपोट करते रहते हैं. वह कहते हैं चाहे रोल कुछ भी बस हुनर हो तो वह पर्दे पर खूब सराही जाती है एक अच्छे कलाकार की यही प्रतिभा होती है। जो सीन, जो कॉमेडी मिले उसमें डूब कर वास्तविक जिंदगी की तरह कैमरे के सामने पेश करे। 



अपने जीवन के बारे में बताते हैं कि बहुत संघर्ष और अथक प्रयास से यह मुकाम हासिल किया है. के के गोस्वामी को भोजपुरी और हिंदी फिल्मों तथा टीवी सीरियल्स में की गई एक्टिंग ,कॉमेडी और उनकी लोगों के बीच में खास बन चुकी पहचान को देखते हुए, पिछले वर्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनको सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा इसी तरीके से अपनी प्रतिभा के दम पर लोगों का मनोरंजन करते रहो। उन्होंने आगे कहा कि आदमी का इरादा मजबूत हो, बाधा कितने भी जिंदगी में आए खुद आदमी रास्ता बना लेता है परिस्थिति चाहे जो भी हो



के के गोस्वामी ने कहा "मैंने हर परिस्थिति से सामना किया, उसका डटकर मुकाबला किया , कभी निराश हताश नहीं हुआ और आज जो भी मुकाम मिला है मेहनत लगन मजबूत इरादे की देन है।  के के गोस्वामी को देश भर से उनकी प्रतोभा ,कॉमेडी ,अभिनय के लिए अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान