दर्शकों के दिलों को छूने वाली है फिल्‍म ‘गुंडा’


यह फिल्‍म अश्‍लीलता से परे पूरी तरह सामाजिक ग्राउंड पर बनाई गई, जिसके फ्रेम को इकबाल बक्‍श ने अपने वीजन से तराशा है। फिल्‍म हर मामले में किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है।


गोरखपुर, सिकंदर खान प्रोडक्‍शन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्म 'गुंडा' यूपी के सभी सिनेमाघरों में बड़े पैमाने पर रिलीज हो चुकी है। वहीं, फिल्‍म को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और सांसद रवि किशन की कर्मभूमि गोरखपुर के प्रेस क्‍लब में फिल्‍म के अभिनेता विनोद यादव, निर्माता - अभिनेता सिकंदर खान और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने संयुक्‍त रूप से संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित किया।


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अभिनेता विनोद यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और स्‍थानीय रवि किशन का उनके सपोर्ट के लिए आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि हमारी फिल्‍म 'गुंडा' विशुद्ध रूप से एक भोजपुरी कहानी और सरोकारों वाली है। यह फिल्‍म आपके दिल को छू लेगी। हमने इस फिल्‍म के लिए बेहद मेहनत की है, तब जाकर हम एक बेहतरीन फिल्‍म लेकर दर्शकों के समक्ष हैं। यह फिल्‍म अश्‍लीलता से परे पूरी तरह सामाजिक ग्राउंड पर बनाई गई, जिसके फ्रेम को इकबाल बक्‍श ने अपने वीजन से तराशा है। फिल्‍म हर मामले में किसी बॉलीवुड फिल्‍म से कम नहीं है। इसलिए गोरखपुर के दर्शकों से आग्रह है कि वे एक बार‍ इस फिल्‍म को जरूर देखें। इसको रवि किशन का भी सपोर्ट है।



वहीं , निर्माता -अभिनेता सिकंदर खान ने कहा कि फिल्‍म 'गुंडा' आज रिलीज हो चुकी है और हमें जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से फिल्‍म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इसलिए मैं गोरखपुर के दर्शकों से भी अपील करता हूं कि वे फिल्‍म को जरूर देखें। फिल्‍म के लिए मैं बेहद एक्‍साटेड हूं। आपको बता दें कि सिकंदर खान निर्मित और इकबाल बक्‍श निर्देशित फिल्‍म 'गुंडा' के प्रिजेंटर जितेंद्र गुलाटी शांति इंटरप्राइजेज है। फिल्‍म में सिकंदर खान, विनोद यादव, अंजना सिंह, गुंजन पंत, एहसान खान, सुशील सिंह, अयाज खान, अमजद कुरैशी, सुभाष यादव, नमिता पांडेय जैसे कलाकार मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म के खूबसूरत गाने का लिरिक्‍स तैयार किया है आजाद सिंह, प्‍यारे लाल यादव और सेहकर मधुर ने। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। कहानी सुरेंद्र मिश्रा की है। कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान