दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र के शिक्षा विभाग ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया


नयी दिल्ली - दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पश्चिमी क्षेत्र के शिक्षा विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें 150 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया। मार्च पास्ट के साथ उपनिदेशक शिक्षा ऋषिपाल राणा ने रिबन काट कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।इस अवसर पर शिक्षा निदेशक शिरीष शर्मा,वार्ड समिति के अध्यक्ष कैलाश साँकला,विद्यालय निरीक्षक सुभाष चंद व वि०नि० नर्सरी श्रीमती सुषमा भंडारी उपस्थित रहीं।



 पुरूष वर्ग के लिए 100मी० दौड,400मी० दौड, लम्बी कूद व गोला फेंक एवं महिला वर्ग के लिए 100मी० दौड,200मी० दौड, लम्बी कूद व गोला फेंक का आयोजन किया गया। एथलैटिक्स में नवीन कुमार---नवादा मेन -II व रितू अरोडा-ब्लाॅक-6,सुभाष नगर को क्रमशः पुरूष वर्ग व महिला वर्ग का सर्वोत्तम खिलाडी घोषित किया गया।


पुरूष वर्ग के लिए वालीबाॅल व महिला वर्ग के लिए थ्रोबाॅल का आयोजन किया गया। वालीबाॅल में वि०नि० प्रागी लाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः वि०नि० महेश चन्द्रा व विनीता पोपली की टीम रही। इसी तरह थ्रोबाॅल में वि०नि० विनीता पोपली की टीम प्रथम,वि०नि०(शा०)अनीता डागर की टीम द्वितीय व सुभाषचंद की टीम तृतीय स्थान पर रही।इस खेलकूद प्रतियोगिता में वि०नि० विनीता पोपली की टीम विजेता घोषित की गई व वि०नि० सुभाषचंद की टीम उपविजेता घोषित की गई।


सभी खिलाडियों को उपनिदेशक ऋषिपाल राणा द्वारा मैडल व सर्टीफिकेट दे कर सम्मानित किया गया।सर्वोत्तम खिलाडियों को ट्राॅफी भेंट की गई व विजेता , उपविजेता टीम को भी ट्राॅफी भेंट की गई। इस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन FIT INDIA MOVEMENT के अंतर्गत किया गया जिसका संचालन विद्यालय निरीक्षक(शारीरिक) भूपेन्द्र सिंह ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान