हर्ष भरा – वर्ष नया


हर्ष भरा – वर्ष नया


जग में नया वर्ष आया  


दिशाओं में रव हर्ष है गूंजा l


उम्मीदों को जगाने 


उमंगों को भरने 


फिर से सोत्साह आया l


छिपे जन - मन में बीज आस्था के 


पुनः अंकुरित करने आया l 


जीवन में आशाओं के नव तरंग 


आलोड़ित करने आया l 


अतीत के पतझड़ को भुलाकर 


वर्तमान के नव वसंत को भरने आया l


दुःख के अंधियारे को दूर कर 


सुख के नवल किरण बिखेरने आया l


समता समभाव को बढ़ाकर 


मनुष्यता का संचार जन मन में करने आया l 


नारी स्वाभिमान की रक्षा कर जग में 


नारी सुरक्षा का भाव बढाने आया l


असुरक्षा अन्याय अत्याचार आदि से त्रस्त


जन मन को सुस्थिर आश्वासन देने आया l 


आतंक की अति से पीड़ित जग को -


आतंक का उन्मूलन कर जग से – जग में 


शान्ति - सुमन विकसित करने आया l


                        *****//*****


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान