बिहार में तीसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई पहचान


पटना : बिहार में कोरोना वायरस का तीसरा केस सामने आया है. कोरोना संक्रमित युवक को एनएमसीएच अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. आइसोलेशन वार्ड में ही रखकर युवक का इलाज किया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि युवक हाल में ही स्कॉटलैंड से लौटा है.इसके पहले बिहार में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई थी. इसके अलावा एक पॉजिटिव केस भी मिला था. यानी कि बिहार में अब तक तीन कोरोना के केस आ चुके हैं.वहीं  मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग के महासचिव दीपक कुमार कहा कि अब इसपर बैठक हो रही है कि आखिर जो केस आया है,


उसको कैसे हैंडल करना है. वह कहां से आया था, भर्ती के दौरान किस-किस के संपर्क में आया था और क्या असल कारण रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक पॉजिटिव केस का एम्स में इलाज हो रहा है.आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने पूरे राज्य को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. इस दौरान बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के सभी जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालयों, सभी प्रखंड मुख्यालयों और सभी नगर निकाय को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है.  साथ ही निजी प्रतिष्ठानों, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक परिवहन को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.वहीं,


लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठानों, चिकित्सा सेवाओं, खाद्यान्न और किराने के दुकान, डेयरी एवं डेयरी से संबंधित प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशन, बैकिंग, एटीएम, पोस्ट ऑफिस तथा प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में लोग अपना पूरा सहयोग दें. साथ ही उन्होंने कहा  है कि संकट की इस घड़ी में सरकार सभी लोगों के साथ है. मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करेंगे. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान