वैश्विक महामारी के खिलाफ दीपक दिलदार ने की जरूरतमंद लोगों की मदद


पटना -वैश्विक महामारी के खिलाफ देश में चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन के 12 वें दिन भोजपुरी सिंगर – एक्‍टर दीपक दिलदार ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच राशन और भोजन बांटा। इस दौरान उन्‍होंने कई लोगों को आर्थिक मदद भी की। लोगों को मास्‍क और साबुन भी दिया। उन्‍होंने लोगों को लॉकडाउन के बारे में जानकारी भी दी और रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस कदम में भी सबों को साथ चलने को कहा ।



 



उन्‍होंने कहा कि नर की सेवा ही मानव सेवा है। आज हम सबों को साथ रहने की जरूरत है। जो भूखे हैं उन्‍हें खाना खिलाना संपन्‍न लोगों की जिम्‍मेदारी है। यह हमारा सामाजिक दायित्‍व भी है, जिसका निर्वहन मैं कर रहा हूं। अभी मैंने कई जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनकी सेवा करने का सौभाग्‍य मिला। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश जल्‍द से जल्‍द कोरोना से छुटकार मिले और स्थिति पहले की तरह हों। इसके अलावा मैं अपने फैंस को धन्‍यवाद देना चाहता हूं कि आपने 11 दिनों तक घर में रहकर कोरोना को मात देने का काम किया है। थोड़ और सब्र करें। हम कोरोना को जरूर हरायेंगे। हम साथ हैं और सभी साथ रहेंगे।






 





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान