मीडिया नेक्स्ट इवेंट : राजस्थानी पारंपरिक लोक गीत और नत्य कलाकारों द्वारा ऑन लाइन प्रस्तुति


जोधपुर. एक बार फिर राजस्थान के कलाकारों ने अपने लोक गीत और नत्य, "मरु मणि" सोशल मीडिया कैम्पेन के माध्यम से ज़ूम वेबिनार पर मीडिया नेक्स्ट इवेंट के लिए ऑन लाइन लाईव प्रस्तुति दी।  लोक संवाद संस्थान और रुपायन संस्थान (राजस्थानी लोक साहित्य संस्थान) ने साथ जुड़ कर  COVID-19 को ध्यान मे रखते हुए 14 कलाकारों की ज़ूम वेबिनार के माध्यम से ऑन लाइन प्रथम राष्ट्रीय प्रस्तुति करवाई । कोलकाता के मीडिया संचार और फेशन स्कूल,एडएमेस यूनिवर्सिटी ने विख्यात मिडिया संस्थानों के साथ जुड़ कर 10 दिन का मीडिया नेक्स्ट इवेंट का आयोजन किया है।



यह सांस्कृतिक कार्यक्रम यूटूब और फेसबुक पर भी लाइव किया गया जिसमे कोमल कोठारी स्कूल के बच्चो ने गीत गायन किया, सकूर खान लंगा ने अल्गोजा और मुरचंग पर अपनी प्रस्तुति दी और कुसुम  कछावाह् ने हयात मो.के साथ नत्य प्रस्तुति दी वही सैफ खान लंगा, सदम खान लंगा और पूरे समूह ने इस कार्यक्रम का समा बांधे रखा। 


इस कैम्पेन का उदेश्य डिजिटल चैनल के माध्यम से इन कलाकारों  के लिए सहायता और जगरूको फेलना है, ताकि क्राउड फंडिंग के माध्यम से इन कलाकारों की सहायता की जा सके।  यह कैम्पेन लोक संवाद संस्थान, रुपायन संस्थान(अनुसंधान पार्टनर), एपीजे इंस्टिटीयुट ऑफ़ मास कंयुनिकेशं, द्वारका,दिल्ली(सोशल मीडिया पार्टनेर), और दी यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के पत्रकारिता विभाग, देहरादून (एकेडमिक पार्टनेर) सामूहिक रूप से सोशल मिडिया के माध्यम से राजस्थान के मरूस्थली लोक कलाकारों के उत्थान के लिए "मरू मणि" नामक कैम्पेन प्रारंभ किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान