मिराए एसेट ने लांच किया मिराए एसेट आर्बिट्रेज फंड,एनएफओ 12 जून को बंद होगा

मुंबई : भारत का तेजी बढ़ता हुआ फंड हाउस मिराए एसेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स इंडिया ने मिराए एसेट आर्बिट्रेज फंड लांच करने की घोषणा की है। यह एक ओपेन इंडेड स्कीम होगा, आर्बिट्रेज फंड में निवेश करने का मौका मिलेगा। कंपनी का ऑफर सबस्क्रिप्शन के लिए 3 जून 2020 को खुलेगा औऱ 12 जून 2020 को बंद होगा। निफ्टी 50 के आर्बिट्रेज इंडेक्स के तहत इसके प्रमुख बातें इस तरह से होंगी।



इसके तहत आर्बिट्रेज फंड में निवेश का मौका मिलेगा। जिसमें लंबी अवधि में कैश और छोटी अवधि में फ्यूचर में निवेश किया जा सकेगा। इसका एक छोटा हिस्सा आर्बिट्रेज के दूसरे फंडों (कार्पोरेट्स) में निवेश किया जा सकेगा। इक्विटी बाजार के जोखिमों को देखते हुए रिस्क फ्री रिटर्न मुहैया हो सकेगा। आर्बिट्रेज में निवेश करने के सीमित मौके होगें। स्कीम के तहत छोटा पार्ट उच्च क्वालिटी के डेट सिक्योरिटीज में औऱ मनी मार्केट के दूसरे जगहों पर निवेश किया जाएगा। इसमें निवेश के तहत पैसे को टर्म डिपॉजिट, कैश और कैश के दूसरे संभागो मे लगाया जाएगा। इस फंड का देखरेख जिग्नेश एन राव और जिगर सेथिया(इक्विटी), महेंद्र जाजू (विभाग) करेंगे।


इस मौके पर मिराए एसेट के इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के सीईओ स्वरूप मोहंती ने कहा “मिराए एसेट आर्बिट्रेज फंड का उद्देशय् रिस्क फ्री रिटर्न देने का है। जो कि इक्विटी बाजार में ज्यादा होता है। बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए आर्बिट्रेज को इस तरह से मैनेज किया जाएगा कि यह बेहतर रिटर्न प्रदान कर सके। यह छोटी से मध्यम अवधि में निवेश करने वाले के लिए बेहतर विकल्प होगा। इक्विटी और डेड साइड को देखते हुए मिराए के अनुभव के आधार पर इस फंड का एलोकेशन किया जाएगा।


इस स्कीम में शुरूआती निवेश 5000 का होगा जो 1 रुपए के मल्टीप्लायर में होगा। यूनिट प्राप्त होने के बाद बाकी पैसा निवेशकों रिटर्न कर दिया जाएगा। मिराए ऐसेट आर्बिट्रेज फंड  निवेशकों को रेगुलर और डायरेक्ट प्लान दोनों में निवेश करने का मौका देता है। वहीं इसमें ग्रोथ के साथ डिविडेंट का भी ऑप्शन उपलब्ध रहेगा। यह स्कीम रिपरचेज और बिक्री के लिए 22 जून को दोबारा खोला जाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान