कोरेन्टीन सेंटरों को फैसिलिटेट करने के लिए आगे आया पीपुल्स एलायंस

आजमगढ़ . आजमगढ़ समेत पूरे सूबे में बढ़ती हुई कोरोना मरीजों कि संख्या देखते हुए हैबिटेट फॉर ह्यूमिनिटी इंडिया की पहल पर पीपुल्स एलायंस ने आजमगढ़ जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरेन्टीन  सेंटरों में सहयोग करने के लिए पत्र दिया. सामाजिक कार्यकर्ता बांकेलाल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उन्होंने हैबिटेट फॉर ह्यूमिनिटी इंडिया द्वारा कोरेन्टीन सेंटरों में बेड, बैक रेस्ट, साइड टेबल, चादर, तकिया,  बेडरूम सेपरेटर और हाइजीन किट मुहैया करवाने की बात की.



उन्होंने बताया कि इस संबंध में निज़ामाबाद के एसडीएम से भी कुछ वक़्त पहले मुलाकात कि गई थी. उन्होंने कोरोना मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर प्रशासन कोरेन्टीन सेंटर के लिए कोई जगह मुहैया कराएगा तो हम उसे फैसिलिटेट करने की भी कोशिश करेंगें.


सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव और अवधेश यादव ने कहा कि सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 1155 नए मरीज मिले वहीं सूबे में 785 मरीज़ दम तोड चुके हैं. 


ऐसे में आजमगढ़ जहां 295 केस में 7 लोगों की मृत्यु हो गई है वहां हम जनता में मास्क वितरण करके कोरोना के खिलाफ जनता में जागरूकता पैदा कर रहें हैं. पीपुल्स एलायंस यूपी के विभिन्न ज़िलों में कोरोना महामारी के दौर में जरूरतमंदों तक पहुँचकर राशन, मास्क आदि मुहैया करा रहा है.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान