शिकायत / कविता



डॉ• मुक्ता


मुझे मेरी मैं से
सदा शिकायत रहती 
मैं उसे सिर
उठाने नहीं देती
वह कहती–
ज़ुल्म करती हो मुझ पर
मुझे चैन की
सांस भी लेने नहीं देती


क्या कहूं
दांवपेच लगा
तेरा काम है
लड़ना-लड़वाना 
शांति तुझे पसंद कहां?
दूसरों पर हुक्म चलाना
तेरी आदत में शुमार
और नीचा दिखाने में
तुम्हें सुक़ून मिलता
है तेरा भी अजब फ़साना


पर मुझे नहीं पसंद
दूसरों को नीचा दिखाना
खुद को सर्वश्रेष्ठ समझ
उन पर ज़ोर आज़माना
व्यर्थ बोलना
शेख़ी बघारना
तेरी-मेरी सोच अलग
नहीं हमारी निभने वाली
तू ढूंढ दूजा कोई आशियां
यहां नहीं तेरी
दाल ग़लने वाली


मैं ख़ुद में मग्न
शांत भाव से
जीने वाली
नज़रें आकाश में
कदम ज़मीन से जुड़े
तेरे समान नहीं
दम्भ भरने वाली
तेरे-मेरे रास्ते अलग
नहीं तेरी बातें मुझे पसंद
तेरे झांसों में
अब मैं नहीं आने वाली
●●●●


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान