ICICI  प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने NFO आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वोलैटिलिटी 30 ईटीएफ लॉन्च किया

नयी दिल्ली :आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ लॉन्च करने की घोषणा की है. यह ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) है. इस स्कींम का बेंचमार्क निफ्टी अल्फा लो वोलेटिलिटी 30 इंडेक्स होगा.इसका उद्देश्य निफ्टी अल्फा लो-वोलैटिलिटी 30 इंडेक्स द्वारा प्रदान किए गए रिटर्न के साथ निकटता प्रदान करना है, जो ट्रैकिंग त्रुटियों के अधीन है.



आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल अल्फा लो वॉल्यूम 30 ईटीएफ निवेशकों को एकल इंडेक्स उत्पाद (सिंगल इंडेक्स प्रोडक्ट) के माध्यम से कई प्रकार के निवेश का विकल्प प्रदान करता है. यह चक्रीय सिद्धांत, एकल-कारक सूचकांक संरचना की रणनीति को और भी मजबूती प्रदान करता है. इस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के इंडेक्स में विभिन्न सेक्टर के शेयरों के पोर्टफोलियो में निवेश होगा. इसका मकसद कम जोखिम और अस्थिरता के साथ निवेशकों की पूंजी को बढ़ाना होगा.


आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी व सीईओ निमेश शाह ने कहा कि नई स्कीम में मल्टीफैक्टर स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस ईटीएफ के जरिये निवेशकों को स्मार्ट बीटा स्ट्रैटेजी में निवेश करने का मौका मिलेगा. यह निवेश का किफायती तरीका है. यहां निवेशक कई कारक रणनीतियों के आधार पर ईटीएफ के माध्यम से अधिक विविधीकरण प्राप्त कर सकते हैं और रिटर्न ड्राइव करने के लिए किसी एक कारक पर कम निर्भर हो सकते हैं. इन सभी लाभों के कारण  विश्व स्तर पर भी  निवेशक इस ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.


स्कीम का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 3 अगस्त से निवेश के लिए खुल गया है. इसमें 10 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा. इस ईटीएफ की यूनिटें एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान