कविता // मेरे राम



डॉ• मुक्ता


तुम ही मेरे  कृष्ण कन्हैया, तुम ही  मेरे राम
तुम बसे हो रोम-रोम में, सदा जपूं तेरा नाम
मेरे राम– मेरे राम 


माया ने मुझको भरमाया
विषय वासना ने उलझाया
बचा सको तो मुझे बचा लो,सकल संवारो काम
मेरे राम– मेरे नाम


भवसागर में जीवन नैया
तुम ही बन आओ खिवैया
नैया पार लगा दो गुरुवर, मेरे जीवन धाम
मेरे राम– मेरे राम


सांसों की डोर टूट रही है
जीवन आशा छूट रही है
और नहीं कुछ मुझको सूझे,एक तुम्हारा ध्यान
मेरे राम– मेरे राम


यह  जग   सारा  झूठा सपना
मोह कहां कब किसका अपना
जग में सारे झूठे बंधन,एक तुम ही निष्काम
मेरे राम– मेरे राम


मैं तो जन्म जन्म की दासी
मोह मुक्त कर दो अविनाशी
बिन दर्शन के न हो जाए, जीवन पथ की शाम
मेरे राम– मेरे राम


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान