ओटिपी ने गुरुग्राम में शुरू किया नया वेयरहाउस

गुरुग्राम-दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए फार्म टु फोर्क एग्रीटेक स्टार्टअप क्रोफार्म के सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी ग्ररुग्राम में नया वेयरहाउस खोल दिया गया है । वेयरहाउस मैनेजमेंट के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा और यह कंपनी के मौजूदा वेयरहाउस सूची में शामिल होगा।



इस बारे में बात करते हुए ओटिपी के संस्थापक वरुण खुराना ने कहा कि “ओटिपी की स्थापना मांग के अनुसार टेक्नोलॉजी आधारित सप्लाई चेन मुहैया कराने की सोच के साथ की गई थी। देश के पहले सोशल कॉमर्स मॉडल होने के नाते यह ग्राहकों को सीधे तौर पर किसानों से जोड़ता है। हम लगातार ग्राहकों के लिए अपनी सुविधाएं बेहतर कर रहे हैं और रिसेलर के लिए अपने प्लेटफॉर्म को और सहज बना रहे हैं। यह नया वेयरहाउस हमें अपनी सुविधाएं बेहतर करने में मदद करेगा। हम जैसे-जैसे देश में अपना विस्तार करेंगे, ऐसे अन्य वेयरहाउस शुरू किए जाएंगे।”


2016 में स्थापित किए गए सोशल कॉमर्स वेंचर ओटिपी की बी2बी2सी सेगमेंट के विकास दर काफी अच्छी रही है। दौड़ में सबसे आगे चल रहा यह ब्रैंड अगले 3 वर्षों में टियर-2 और टियर-3 शहरों में अपना विस्तार करेगा। एक औसत स्मार्टफोन उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ओटिपी का एप काफी यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें इंटीग्रेटेड पेमेंट गेटवे और अगले दिन डिलिवरी की सुविधा है। प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर रिसेलर महिलाएं हैं और कंपनी ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से 1000 महिलाओं को कंपनी में शामिल किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान