श्रीआई मां राजस्थानी फ़िल्म की शूटिंग शुरू

० संत कुमार गोस्वामी ० 

राजस्थान में इन दिनों लोकदेवी श्रीआई मता पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग राजस्थान की सुंदर वादियों में की जा रही है । राजस्थानी परिवेश की घाटियों में फ़िल्म सुंदर वादियों में शूट की जाएगी । नारलाई , जय रेवत फॉर्म  जगह पर शूट की जा चुकी है । फ़िल्म के निर्देशक हेमंत सीरवी ने कहा एक माह तक फ़िल्म की शूटिंग चलेगी ।फिल्म में आई माता के किरदार में शमिष्ठा मकवाना नज़र आयेगी ।
यह फिल्म आईमता पर फरमाया गया है । वालीवुड अभिनेता रावत देव गोस्वामी राजा शिवा का किरदार इस फ़िल्म में निभा रहे हैं अन्य कलाकार लखन चौधरी ,बलासती, चिंटू प्रजापत, अल्ताफ हुसैन,नेहा आसमानी , सरद शर्मा , आइसा मीणा, लक्ष्मण मोबारस, सुमन शर्मा, दिव्या टाक,आदि लोग फ़िल्म में काम कर रहे हैं । आज की पीढ़ी अपनी कुल देवी को भूल चुकी, है उन्हे भी पूजा व स्मरण करना चाहिए। बस मंदिर आते हैं, ये सोच के, की देवी माँ का मंदिर हैं,
आज की पीढ़ी को ये नहीं पता की, इतिहास क्या हैं, हमारी कुल देवी कहा से आये, और क्यों आये, बहुत ही प्रसिद्ध देवी है।कहाँ बिराजमान हुए,और किस के घर अवतार लिया, । ये सब आज की युवा पीढ़ी को पता होना चाहिए, । इसी उदेशय से इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा हैं, यह फिल्म साउथ और राजस्थानी भाषा में रिलीज होगी । यह फ़िल्म में काम कर रहे अनुभवी कलाकार है बहुत बड़ी बजट की फिल्म बन रही है । राजस्थानी लेखक लखन चौधरी है । फ़िल्म के निर्माता भवर लाल सीखी ,डीओपी रत्न जागीर,कैमरा मुकेश जागीर मेकअप मैन करन दादा है ।

टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Thar star Rawat DEV Goswami

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान