मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने भारतीय भारोतोलक मीराबाई चानू का 143 बटालियन में किया अभिनंदन

० योगेश भट्ट ० 

नयी दिल्ली -  संदीप दत्ता, महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर, रजनी दत्ता, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर कावा अध्यक्षा, डी0के0 ़ित्रपाठी, उप महानिरीक्षक(प्रषासन), मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर,  एल0 लाॅउजाम, कमांर्डेट, 143 बटालियन, सभी राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने विख्यात भारतीय भारोतोलक मीराबाई जानू का 143 बटालियन में किया जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। इन्होंने हाल ही में काॅमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है ।

 संदीप दत्ता महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने साॅल देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं। श्रीमती रजनी दत्ता, मणिपुर एवं नागालैण्ड कावा अध्यक्षा ने पुश्प गुछ देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं। 

एस0 मीराबाई चानू ने 143 बटालियन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ तिरंगा झण्डा लहरा कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को सफल बनाने में सबका साथ दिया।के0 सोनी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 143 बटालियन ने स्वागत भाशण प्रस्तुत किया एवं अखिलेष, द्वितीय कमान अधिकारी ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान