आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड द्वारा शाही ट्रेन का मुआयना

० आशा पटेल ० 
जयपुर । आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से संचालित होगा और शीघ्र ही पैलेस ऑन व्हील की ट्रायल की जाएगी । उन्होंने बताया कि पैलेस आन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण का कार्य विशेषज्ञों की देखरेख में पूर्ण हो चुका है इसमें लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर शाही रेलगाड़ी, पैलेस ऑन व्हील का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही पर्यटन अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया एवं विस्तृत चर्चा की। 

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील की सवारी पर्यटकों के पसंद भर की सवारी होगी ,जिसमें आगरा ताजमहल और पूर्व राजपूत रियासतों की परिकल्पना के साथ चलती है। सौहार्द पूर्ण आतिथ्य और अविश्वसनीय सजावट पर्यटकों को बीते हुए युग के शाही मेहमान नबाजी का अहसास कराएगी। प्ले सॉन्ग रेलगाड़ी वर्तमान आधुनिक युग में राजा महाराजाओं के शाही जीवन एवं शाही मेहमान नवाजी का अनुभव भी कराएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान भव्य किलो महलों और शानदार हवेलियों की सांस्कृतिक विरासतों का खजाना है यहां का भ्रमण पर्यटकों के दिल और दिमाग पर अविस्मरणीय छाप छोड़ेगा। उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील में पर्यटकों के लिए सुंदर सजावट और राजपूताना संस्कृति से सुसज्जित 14 डिब्बे है। जिसमें लगभग 82 मेहमानों को भ्रमण कराया जा सकता है ।

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि यूनेस्को की सूची में शामिल विश्व धरोहर स्थलों एवं अन्य स्मारकों का भी भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैलेस ऑन व्हील दिल्ली से प्रारंभ होकर जयपुर, अजमेर, जोधपुर ,जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, उदयपुर, भरतपुर पक्षी अभयारण्य एवं आगरा जैसे स्थानों को कवर करते हुए शाही यात्रा 8 दिन एवं 7 ऱात तक भ्रमण कराएगी । जिसके लिए देशी एवं विदेशी पर्यटकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। निगम अध्यक्ष के साथ पैलेस ऑन व्हील्स के निरीक्षण में निगम के एमडी वीपी सिंह ,कार्यकारी निदेशक माधव शर्मा के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे निगम अध्यक्ष ने रेलगाड़ी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान