बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय का जयपुर दौरा

 
 ०आशा पटेल ० 
जयपुर=राजस्थान कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित टाउन हॉल मीटिंग में बैंक के 500 से अधिक स्टाफ सदस्यों को आपने संबोधित कर वर्क लाइफ बैलेंस को मैनेज करते हुए उत्साहपूर्वक कार्य करने हेतु सुझाव दिए। दत्ता ने बैंक के नवीनतम तकनीकी उत्पादों का प्रयोग करते हुए सभी कार्मिकों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु अभिप्रेरित किया और स्टाफ़ सदस्यों से संवाद भी किया।

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक जयदीप दत्ता रॉय जयपुर दौरे पर रहे । इस दौरान आपने बैंक के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया । सर्वप्रथम आपने अंचल के स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर बैंक के विभिन्न व्यावसायिक मानदंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अंचल के 150 से अधिक स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात अंचल व्यवसाय समिति की बैठक में भाग लेकर जयपुर अंचल के सभी क्षेत्रों के कार्यनिष्पादन की समीक्षा कर व्यवसाय वृद्धि हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

 मीटिंग के दौरान दत्ता ने जयपुर शहर की शाखाओं से जुड़े ग्राहकों की सक्सेस स्टोरी स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। इन सभी कार्यक्रमों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा जयपुर अंचल के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख के के चौधरी, उप अंचल प्रमुख सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-1 एस के बंसल, उप महाप्रबंधक नेटवर्क-2 बी एल मीणा, जयपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख मनोज गुप्ता सहित अंचल के सभी क्षेत्रीय प्रमुख , वरिष्ठ कार्यपालकगण एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान