सीएससी ग्रामीण इलाको में 2023 तक खोलेगी 1500 सिनेमा हॉल

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली, कॉमन सर्विस सेंटर ने ऐलान किया कि वह मार्च 2023 तक देश के ग्रामीण इलाकों में 500 सिनेमा हॉल खोलेगी. सीएससी ई—गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर सिनेमा के साथ एक करार किया है. जिसके तहत उसने ग्रामीण सिनेमा खोलकर मनोरंजन को देश के ग्रामीण इलाकों तक ले जाने का इरादा व्यक्त किया है. 2023 के अंत तक देश भर में 1500 सिनेमा हॉल को शुरू करने का निर्णय किया गया है. इन सिनेमा हॉल में 100—200 सीट होगी. यहां पर कॉमन सर्विस सेंटर के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. यह सीएससी के एक्टिविटी केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे.

इस करार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएससी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार राकेश ने कहा कि गांव में सिनेमा हॉल का कंसेप्ट नया है. इसका उददेश्य गांवों में सौ सीटो की क्षमता वाले सिनेमा हॉल खोलना है. यह गांव में हमारे वीएलई के लिए कारोबार का एक नया रास्ता खोलेगा. मनोरंजन का क्षेत्र विकसित हो रहा है. इसकी बढ़त को ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में हमारे वीएलई प्रोत्साहन देंगे. यह सिनेमा हॉल एक व्यवसायिक केंद्र के रूप में भी कार्य करेंगे. जिससे ग्रमीण क्षेत्रो में हमारी सेवाएं और अधिक सुलभ हो पाएंगी.

अक्टूबर सिनेमा के प्रबंध निदेशक पुनीत देसाई ने कहा कि हम दूर—दराज के क्षेत्रो में मनोरंजन के साधन ले जाने के लिए सीएससी ग्रामीण सिनेमा लांच कर रहे हैं. सिनेमा की बात करे तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा मनोरंजन बाजार है. हमारा यह करार पायरेसी को रोकने के विकल्प भी रखेगा. हम वीएलई को सभी हार्डवेयर औश्र साफटवेयर उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वीडियो सिनेमा पॉर्लर लाइसेंस और 15 लाख रूपये के निवेश की जरूरत होगी. इस समय तक 5 हजार वीएलई ने इस योजना को लेकर रूचि जाहिर की है. हमें उम्मीद है कि 2024 के अंत तक हम ग्रामीण क्षेत्रो में करीब 10 हजार सिनेमा हॉल शुरू कर देंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान