डॉक्टर्स टीम ने स्ट्रीट प्ले के जरिए पेलिएटिव केयर के बारे में जागरूक किया

० आशा पटेल ० 
जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के पेलिएटिव केयर विभाग की ओर से नुक्कड़ नाटक “दर्द से ना हार, संभव है उपचार“ का मंचन किया गया। पेलिएटिव केयर के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नाटक का मंचन अल्बर्ट हॉल, हवा महल, जल महल की पाल, आमेर और वर्ल्ड ट्रेड पार्क में किया गया। प्ले में तीन अलग-अलग कहानियों के जरिए बताया गया कि किस तरह से गंभीर बीमारियों में रोगी के दर्द और तकलीफ को कम करने के लिए पेलिएटिव केयर की सेवाएं दी जाती है। नाटक में डॉ अंजुम खान जोड, डॉ सचिन बंसल, डॉ दीपषिखा जैन, डॉ आकाश कुमार, डॉ हर्षित जैन, डॉ श्रृति सिंघल, डॉ मोनिका स्वामी, डॉ रोमित, डॉ मनीष, प्रियसी सुरोलिया, मेघा शर्मा, परवेज चौधरी, विजय सैनी ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन करण सिंह गहलोत ने किया।
पेलिएटिव केयर विभाग की डायरेक्टर डॉ अंजुम खान जोड ने बताया कि हर जरूरतमंद को पेलिएटिव केयर मिले इसके लिए जरूरी है कि एनजीओ, समाज सेवी संगठन और आमजन भी इसके लिए आगे आए। पेलिएटिव केयर प्रदान करना महंगा या खर्चीला नहीं है, प्रशिक्षण के जरिए घर पर भी पेलिएटिव केयर चिकित्सा दी जा सकती है। गंभीर बीमारी से लड़ते हुए मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए पेलिएटिव केयर एक टीम के रूप में कार्य करता है। इस टीम में डॉक्टर, नर्स, साइकोलॉजिस्ट, सोशल वर्कर, फिजियोथेरेपिस्ट, डायटीशियन सभी शामिल होते हैं। पेलिएटिव केयर का लक्ष्य रोगी को दर्द से राहत दिलाने के साथ ही बीमारी में होने वाली तकलीफ को दूर करके रोगी और उनके परिजनों के मनोबल को बढ़ाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान