राजस्थान रोड़वेज में क्यूआर कोड व यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा शुरू

० आशा पटेल ० 
जयपुर। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुष लगेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा व प्रमुख शासन सचिव एवं राजस्थान रोड़वेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार द्वारा क्यूआर कोड जारी कर युवाओं व आमजन में बढते डिजीटल भुगतान को बढावा देने के उद्देष्य से प्रथम चरण में रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है। इस अवसर पर गृह सचिव भानू प्रकाश येतुरू व रोड़वेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर राजस्थान रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजीटल भुगतान की सुविधा प्रदान करने के उदेष्य से रोड़वेज की सभी बसों में किसी भी डिजीटल प्लेटफॉर्म यथा- फोनपे, गूगलपे, पेटीएम, भीम यूपीआई एवं सभी बैंको के क्यू आर कोड से टिकिट के भुगतान करने की सुविधा दी गई है। यात्री द्वारा परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मषीन से क्यूआर कोड स्केन कर सफलता पूर्वक भुगतान करने पर स्वतः ही टिकिट प्रिन्ट होकर प्राप्त हो जायेगी

डिडेल ने यह भी बताया कि द्वितीय चरण में निगम के समस्त बुकिंग काउन्टर पर फोनपे द्वारा स्थापित की जाने वाली PoS(Point of sale) मशीन के माध्यम से टिकटिंग सिस्टम के साथ एकीकरण कर डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड एवं क्यूआर कोड से मार्च-2023 के अन्त तक टिकिट के भुगतान की सुविधा प्रारम्भ कर दी जायेगी। रोड़वेज प्रबन्धन द्वारा बढते टेक्नोलोजीज ट्रेण्ड को देखते हुए अपने यात्रियों को सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टिकिट का भुगतान प्राप्त करने की सुविधा प्रारम्भ की है। इससे आम यात्री को निगम वाहनों में खुल्ले पैसे अथवा टिकिट नहीं देना इत्यादि समस्याओं का डिजीटल भुगतान के माध्यम से समाधान हो सकेगा एवं राजस्व रिसाव पर भी अंकुष लगेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान