साहित्य सीमाओं से परे, प्रसार के लिए उचित अनुवाद जरूरी’- प्रो. फाबियां शार्तिअर

० अशोक चतुर्वेदी ० 
जयपुरः ‘रबीन्द्र नाथ टैगोर पर पीएचडी कर चुके प्रो. फाबियां ने टैगोर की रचनाओं का फ्रेंच में अनुवाद कर 1600 पन्नों की किताब तैयार की है। यह किताब यूरोप में काफी प्रचलित है। लेखक और अनुवादक सौदामिनी देव के साथ चर्चा में उन्होंने अनुवाद के तकनीकी पहलुओं और चुनौतियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि साहित्य सीमाओं से परे है, किसी भी रचना का विश्व में प्रसार होने के लिए उसका उचित अनुवाद होना बेहद जरूरी है। अनुवाद भी एक कला की तरह है, शब्दकोश, प्रामाणिकता और अभिव्यक्ति का तरीका इसे बेहतर बना सकता है।

मेरे लिए टैगोर एक विरासत की तरह हैं, बचपन से गीतांजलि समेत उनकी अनेक रचनाओं को पढ़कर बड़ा हुआ। यही कारण है कि रबीन्द्र नाथ टैगोर मेरे बहुत करीब है, इससे मुझे उन पर शोध करने और किताब लिखने की प्रेरणा मिली।’ यह कहना है फ्रांसीसी लेखक प्रो. फाबियां शार्तिअर का। वे बुधवार 30 नवंबर को जवाहर कला केंद्र व एलायंस फ्रांसेइस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साहित्यिक वार्ता में बोल रहे थे।

प्रो. फाबियां ने बताया कि उनके दादा और दादी के पास गीतांजलि की दो फ्रेंच प्रतियां रखी हुई थी। इसे पढ़कर वे बड़े हुए। हिंदी और बांग्ला पढ़ने के लिए वे दिल्ली यूनीवर्सिटी भी आए। उन्होंने बताया कि गुरु रबीन्द्र नाथ टैगोर के वेश के कारण यूरोप में उनकी रचनाओं को एक साधु के उपदेश की तरह लिया गया जबकि ये रचनाएं बहुत मायनों में खास है और विराट साहित्य है। आज भी रबीन्द्र नाथ टैगोर यूरोप में बड़े प्रसिद्ध है और उनकी रचनाओं को पसंद किया जाता है। क्या ऑटोमेटिक ट्रांसलेशन, ट्रांसलेटर्स के लिए चुनौती है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि तकनीक के इस दौर में ऑटो फंक्शन मददगार साबित हो सकते है पर ज्ञान बढ़ाने और प्रामाणिक अनुवाद के लिए किताब का सहारा लेना सबसे बेहतर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान