अक्षरा सिंह और अभिषेक का नया हिंदी सॉन्ग 'कितने झूठे' रिलीज़

० संवाददाता द्वारा ० 
मुंबई - बिग बॉस फेम और भोजपुरी फिल्मों की चर्चित खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह अपने कई नई हिंदी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। अक्षरा सिंह और अभिषेक के बॉलीवुड गाना 'कितने झूठे' का टीजर आउट हो चुका है जिस को बहुत प्यार दे रहे है। अक्षरा सिंह अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने कई गाने को लेकर चर्चाओं में बनी रह। आये दिन अक्षरा का खुबसुरत और दमदार गाना रिलीज़ होता है  उनके फैन्स भर भरकर रील्स बनाते है। अक्षरा सिंह जल्द ही अपने एक नए सैड गाना के साथ दर्शको के बीच आने वाली है। इस गाने का नाम है 'कितने झूठे', यह गाना 8 दिसंबर को मेरी ट्यून से रिलीज़ होने जा रहा है।

अक्षरा सिंह ने बताया की बॉलीवुड म्यूजिक कंपनी ''मेरी ट्यून'' से रिलीज़ होने जा रहे इस गाने का निर्मार्ण कुणाल वर्मा और ईशान कपूर किया गया है। वही गाने के कम्पोज़र और लिरिक्स मशहूर कम्पोज़र कुणाल वर्मा ने दिया है। कुणाल वर्मा कई सुपरहिट गाने दे चुके है बॉलीवुड में और अब मेरे साथ इस गाने से एक बड़ा धमाका करने
वाले है बॉलीवुड में। इस गाने में मेरे साथ आवाज दिए दिए है अभिषेक ने जो बहुत अच्छे गायक के साथ साथ एक अच्छे इन्शान है उन के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा तो कल ये गाना ''मेरी ट्यून'' से रिलीज़ होगी तो आप लोग अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिये मुझे।

गायक अभिषेक ने बताया की इस गाने को लेकर काफी उत्त्साहित हु , इस गाने में मेरे साथ अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज़ दी है और अक्षरा सिंह की आवाज़ बहुत मधुर और दिल को छू जाने वाला सैड गाना दर्शको के दिलो पर राज करने लायक है । हम दोनों की जोड़ी इस गाने के जरिये अपनी आवाज़ का जादू दर्शको के बीच बिखेरेगी । गाने में अक्षरा के साथ करन खन्ना भी नजर आएँगे पर मेरे साथ यह पहला गाना है। 'कितने झूठे' गाने का म्यूजिक दिया है गोल्ड बॉय ने ,निर्देशन किया है आर.स्वामी ने और प्रचारक है संजय भूषण पटियाला।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान