Delhi MCD Election वार्ड 117 से आप उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी की जीत की राह आसान

० इरफान राही ० 
नयी दिल्ली -  द्वारका विधानसभा के डाबरी वार्ड 117 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी के समर्थन में प्रत्येक पद यात्रा तथा जनसंवाद जनसभा व मीटिंग में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ता है, जो कि यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल को चाहने वालों की भारी तादाद है, लोग आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी को इकतरफा प्यार और समर्थन कर रहे हैं , बता दें कि यहां के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं जिससे कि तिलोत्तमा चौधरी की राह आसान हो गई है , वहीं द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा विधानसभा के तीनों वार्डों में अपनी जनसभाएं और प्रचार की कमान संभाले हैं।

दुर्गा पार्क, डाबरी गांव ,दशरथ पुरी ,पॉकेट नंबर 8-7 ,मोहन ब्लॉक ,वशिष्ट पार्क ,सिंडिकेट एनक्लेव, ब्रह्मपुरी में जनसभा आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों में शिरकत की, तिलोत्तमा चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी चाहते हैं कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और जिस तरीके से दिल्ली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा आदि स्कीम दिल्ली वालों को दी गई हैं इसी प्रकार से निगम को साफ़ सुथरा बनाने के लिए 10 गारंटी कार्ड दिए गए हैं आम आदमी पार्टी द्वारा जीतने के बाद निगम में सरकार बनने के बाद वह गारंटी पूरी की जाएंगी क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी जो कहते हैं वह करते हैं यह सभी लोग बखूबी जानते हैं और करके दिखाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान