खादी ग्रामोद्योग आयोग ने किया राजस्थान की गतिविधियों का निरीक्षण

० आशा पटेल ० 
जयपुर. खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक डॉ राहुल मिश्र ने बताया की नागेन्द्र रधुवंशी, सदस्य (उत्तर क्षेत्र), खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के 6 से 9 जनवरी तक राजस्थान प्रवास के दौरान राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, खादी और ग्रामोद्योगी गतिविधियों का अवलोकन/निरीक्षण किया गया । प्रवास के दौरान राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जयपुर की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यालय के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई साथ ही खादी लाउन्ज, जयपुर का भी अवलोकन किया गया ।
तत्पश्चात क्षेत्रीय खादी ग्रामोद्योग समिति, दौसा एवं खादी ग्रामोद्योग संधन विकास समिति बस्सी के द्वारा संचालित खादी ग्रामोद्योगी गतिविधियों एवं संस्थाओं के उत्पादन केन्द्रो का निरीक्षण किया गया एवं संस्थाओं में कार्यरत कत्तिन बुनकरों से चर्चा की गई । इसके पश्चात राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ , जयपुर द्वारा आयोजित खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया ।
राज्य निदेशक डॉ राहुल मिश्र ने बताया कि सदस्य (उत्तर क्षेत्र ) द्वारा कुमारप्पा राष्ट्रिय हाथ कागज संस्थान, (केएनएचपीआई), सांगानेर, जयपुर में संचालित गतिनिधियों का अवलोकन/ निरीक्षण किया गया इस दौरान संस्थान की गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा संस्थान के अधिकारियों के साथ की गई एवं प्रवास के दौरान राज्यपाल, राजस्थान से शिष्टाचार भेट की गयी, भेट के दौरान राज्यपाल से खादी और ग्रामोद्योग आयोग की गतिविधियो के विकास संबंधी चर्चा की गयी 

इसके पश्चात सदस्य द्वारा उदयपुरिया, चोमू में ग्रामोद्योग विकास योजना के अन्तर्गत चर्म उद्योग के तहत स्वंय सहायता समूहों को फुटवियर मशीन का वितरण किया गया इस दौरान सदस्य ने लाभान्वित कामगारो को सम्बोधित किया गया इस दौरान डॉ राहुल मिश्र राज्य निदेशक सम्पूर्ण दौरे के दौरान साथ रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3x3 वर्ल्ड कप भारत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

महामना मालवीय मिशन,जयपुर द्वारा मालवीय जयंती मनाई

कृष्ण चंद्र सहाय स्मृति समारोह : सवाई सिंह को सहाय स्मृति सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार कानाराम कड़वा और कमलेश गोयल को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. नरेन्द्र शर्मा ‘कुसुम’ कृत ‘खूब लड़ी मर्दानी’ अंग्रेजी रूपान्तरण का लोकार्पण

पुणे ग्रैंड टूर 2026 भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग रोड रेस की शुरुआत

एमएनआईटी जयपुर एल्युमिनी एसोसिएशन ने किया गोल्डन जुबली व सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्रों का सम्मान